-इंटर केमेस्ट्री के सेकेंड पेपर में मंगलवार को 20 सेंटर पर ऑब्जर्वर ने डेरा डाला

-स्टूडेंट्स की शिकायत पर परीक्षा केंद्रों पर सख्ती, नकल माफिया परेशान

>kanpur@inext.co.in

KANPUR : यूपी बोर्ड परीक्षा में मंगलवार को इंटर केमेस्ट्री सेकेंड पेपर में डिस्ट्रिक्ट के करीब 20 परीक्षा केंद्रों में ऑब्जर्वर को बैठाकर परीक्षा कराई गई। अहम बात यह थी कि मनोहर लाल इंटर कॉलेज की शिकायत डीएम से किसी छात्र ने की थी, जिस पर डीएम ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए इस सेंटर पर ऑब्जर्वर को पूरे टाइम बैठा दिया। पर्यवेक्षक ने अपने सामने कॉपियां सील करवा कर संकलन केंद्र भिजवा दी। वहीं एक छात्र ने कमिश्नर से शिकायत की, तो इस पर भी एक्शन लिया गया। डीआईओएस डॉ। विनय मोहन वन ने बताया कि मंगलवार को इंटर केमेस्ट्री सेकेंड पेपर में साउथ सिटी के करीब 10 से ज्यादा कॉलेजों में डेरा डालकर परीक्षा कराई गई है। अगर किसी भी सेंटर पर अब सब्जेक्ट टीचर ड्यूटी करते मिला तो उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा।