PATNA: फ्0 मई को देश भर में दवा दुकानें बंद रहेगी। दवा व्यापारियों की शीर्ष संस्था ऑल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट के आह्वान पर यह स्ट्राइक की जा रही है। पटना केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन सहित अन्य रीजनल एसोसिएशन इसका समर्थन कर रहे हैं। इस एक दिवसीय स्ट्राइक का कारण कुछ सुधारात्मक कदम उठाने पर सरकार के शिथिल रवैये पर नाराजगी है। बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट परसन कुमार सिंह ने बताया कि दवा दुकानों में अंगे्रजों के समय से चले आ रहे अप्रासंगिक एवं अव्यवहारिक नियम के तहत फॉर्मासिस्ट की अनिवार्यता में संशोधन करने की मांग है।

ऑनलाइन दवा मिलना गलत

पटना एसोसिएशन के महासचिव संतोष कुमार ने कहा कि 70 फीसदी आबादी गांवों में बसती है। वहां ऑनलाइन सुविधा नहीं है। दूसरी बात, ऐसा सरकारी पोर्टल नहीं बना है जो जिससे यह तय किया जा सके कि जिस दवा की पर्ची का रेफरेंस दिया गया है वह रजिस्टर्ड डॉक्टर ने ही लिखकर दिया है। ऐसे में नशीली दवाओं का कारोबार बढ़ सकता है। गलत दवाएं भी मिल सकती हैं। तीसरी बात, मिलने वाली दवा की गुणवत्ता तय नहीं हो सकती है। चौथी बात, आम दुकान की भांति दवा वापसी की सुविधा नहीं होगी। इस प्रकार यह गलत है।