-दालमंडी, आलूमंडी, अफीमकोठी व हैरिसगंज सबस्टेशन एरिया में बिछेगी अंडरग्राउंड केबिल

-चीफ सेक्रेटरी की अध्यक्षता में हुई एनर्जी टास्क फोर्स की मीटिंग में पास हुआ प्रोजेक्ट

KANPUR: फ्राईडे को चीफ सेक्रेटरी की अध्यक्षता में हुई एनर्जी टास्क फोर्स की मीटिंग में केस्को के 75 करोड़ के प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिल गई। इस प्रोजेक्ट के तहत आलूमंडी, दालमंडी, अफीमकोठी व हैरिसगंज सबस्टेशन से जुड़े मोहल्लों में ओवरहेड इलेक्ट्रिसिटी लाइन की जगह अंडरग्राउंड केबल बिछाई जाएगी। ईटीएफ के प्रपोजल पास किए जाने के साथ केस्को अफसरों ने टेंडर की तैयारी शुरू कर दी है।

रंग लाई मशक्कत

तीन दिनों से केस्को अफसर इस प्रोजेक्ट को लेकर लखनऊ में डेरा जमाए हुए थे। केस्को अफसरों का मानना है कि आलूमंडी, अफीमकोठी और हैरिसगंज सबस्टेशन एरिया में बिजली चोरी-लाइन लॉस (एटीसी)करीब 50 परसेंट है। इन मोहल्लों में लोगों के विरोध के कारण बिजली चोरी रोकने की ड्राइव भी नहीं चल पाती है। इसी वजह से इन सबस्टेशनों के बिजली चोरी मोहल्लों में ओवरहेड इलेक्ट्रिसिटी लाइन की जगह अंडरग्राउंड केबिल बिछाने का प्रपोजल तैयार किया गया था। जिसे यूपीपीसीएल पहले ही मंजूरी दे चुका था। फ्राईडे को चीफ सेक्रेटरी राहुल भटनागर की अध्यक्षता में हुई एनर्जी टास्क फोर्स की मीटिंग में यह प्रपोजल रखा गया। इस मीटिंग में प्रमुख सचिव वित्त, प्रमुख सचिव ऊर्जा के अलावा केस्को अफसर भी शामिल थे। केस्को के डायरेक्टर आरएस यादव ने बताया कि ईटीएफ ने चार सबस्टेशन के एरिया में अंडरग्राउंड केबल बिछाने के 75 करोड़ के प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। टेंडर प्रॉसेज करके जल्द ही काम शुरू किया जाएगा।