-डबल स्टोरी होंगे ग्रीनपार्क के स्टैंड, 48 हजार तक पहुंच जाएगी दर्शक क्षमता

-यूपीसीए प्रेसीडेंट यदुपति सिंहानिया ने खुद संभाली तैयारियों की बागडोर

KANPUR (21 Jan): आने वाले दिनों में ग्रीनपार्क स्टेडियम बिल्कुल नए और बड़े आकार में नजर आने वाला है। अप्रैल-मई में होने वाले आईपीएल मैचों के बाद ग्रीनपार्क को पूरी तरह डबल स्टोरी स्टेडियम में बदल दिया जाएगा। इसकी शुरुआत ई पब्लिक और बी जनरल जैसे स्टेडियम्स से होगी। इसका निर्माण कार्य पूरा होते ही स्टेडियम की दर्शक क्षमता तकरीबन 20 हजार बढ़कर 48 हजार तक पहुंच जाएगी। यह दावा किया है यूपीसीए के प्रेसीडेंट यदुपति सिंहानिया ने, जो शनिवार को खुद टी-20 मैच के मद्देनजर ग्रीनपार्क का मुआयना करने पहुंचे थे। गौरतलब है कि इस समय सी बालकनी समेत कुछ स्टैंड्स की खस्ता हालत और नए प्लेयर्स पवेलियन के निर्माण कार्य के चलते ग्रीनपार्क की दर्शक क्षमता महज 25 हजार ही रह गई है।

मैच के बाद सी बालकनी का काम

लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के बाद कई पदाधिकारियों के अयोग्य होने के चलते यदुपति सिंहानिया ने अब खुद यूपीसीए की कमान संभाल ली है। आमतौर पर मैच और तैयारियों से दूर रहने वाले यदुपति सिंहानिया न सिर्फ शनिवार को ग्रीनपार्क पहुंचे, बल्कि उन्होंने मीडिया से भी बात की। इस दौरान उन्होंने आश्वासन दिया कि टी-20 मैच के बाद सी बालकनी को तोड़कर फिर से इसका निर्माण करवाया जाएगा। ऐसा होने पर इसकी दर्शक क्षमता भी बढ़ेगी। फिलहाल सी बालकनी की क्षमता 4800 है, लेकिन खराब स्थिति के चलते पीडब्ल्यूडी की ओर से महज 25 परसेंट टिकट बेचने के लिए एनओसी दी गई है।

खुद लिया जायजा

इससे पहले यदुपति सिंहानिया ने तैयारियों का भी जायजा लिया। उन्होंने नए प्लेयर्स पवेलियन को भी देखा और अधिकारियों से निर्माण कार्य की जानकारी ली। इसके अलावा वो कुछ देर मैदान पर भी रहे। उन्होंने यूपीसीए के पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि उन्हें मैच से जुड़ी हर तैयारी और बात से अपडेट रखा जाए। इस दौरान यूपीसीए के डायरेक्टर एसके अग्रवाल, सीईओ ललित खन्ना, ग्रीनपार्क नोडल प्रभारी अनिल कमथान और मीडिया प्रभारी एए खान तालिब भी मौजूद रहे।

---------------

बॉक्स बॉक्स

25 हजार

ग्रीनपार्क की मौजूदा क्षमता

4800

सी बालकनी की क्षमता

1200

टिकट ही बेचे सी बालकनी के

2000

ई पब्लिक की क्षमता

-----------------

युद्धवीर ही होंगे सेक्रेट्री

यदुपति सिंहानिया ने ये भी खुलासा किया कि 26 जनवरी को यूपीसीए की एग्जिक्यूटिव कमेटी में किसे सेक्रेट्री चुना जाएगा। उन्होंने कहा कि यह तय कर लिया गया है कि मेरठ के युद्धवीर सिंह को एग्जिक्यूटिव कमेटी में यूपीसीए का नया सेक्रेट्री चुना जाएगा, वही रियासत अली को एसोसिएशन के ट्रेजरार के रूप में चुना जाना भी तय है। उन्होने ये भी साफ किया कि लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के बाद राजीव शुक्ला समेत 6 लोग एसोसिएशन से बाहर हो गए हैं। इनमें एमएम मिश्रा, पीडी पाठक, केएन टंडन, शोएब अहमद और ताहिर हसन के नाम शामिल हैं।