-तीनों सीटों पर शाम छह बजे तक 48.40 प्रतिशत मतदान

-डोईवाला में 50.40 प्रतिशत वोटिंग, बारिश ने रोकी मतदान की रफ्तार

DEHRADUN : स्टेट की धारचूला, सोमेश्वर व डोईवाला तीन विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार को शांतिपूर्ण तरीके से उपचुनाव संपन्न हुए। चुनाव आयोग के मुताबिक शाम छह बजे तक तीनों सीट पर ब्8.म्म् प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई, जिसमें डोईवाला भ्0.ब्0, धारचूला भ्0.ब्8 और सोमेश्वर ब्भ्.म्0 प्रतिशत वोटिंग बताई गई है। तीनों विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनाव पर बारिश से सुबह के वक्त पलीता लगा, लेकिन दोपहर में थोड़ा बहुत पोलिंग परसेंट ने रफ्तार पकड़ी। इस प्रकार से तीनों सीटों पर हुए उपचुनाव में क्9 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो गया। इसमें सीएम हरीश रावत भी शामिल हैं।

सीएम हरीश रावत भी मैदान में

सोमवार को प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव संपन्न हुए। दरअसल, सोमेश्वर व डोईवाला विधानसभा सीटें बीजेपी के दो सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई थीं। जबकि धारचूला से कांग्रेस के विधायक हरीश धामी ने सीएम हरीश रावत के लिए सीट खाली की थी। सोमवार को हुए उपचुनाव में तीनों सीटों पर बारिश का असर दिखा। सुबह के वक्त तीनों सीटों पर बारिश के कारण मतदान में रफ्तार नहीं मिल पाई, लेकिन दोपहर में मतदान केंद्रों पर थोड़ी बहुत भीड़ देखने को मिली। चुनाव आयोग से मिली रिपोर्ट के मुताबिक तीनों विधानसभा सीटों के उपचुनाव में शाम छह बजे की रिपोर्ट के मुताबिक ब्8.म्म् परसेंट मतदान बताया गया। जिसमें से डोईवाला में भ्0.ब्0, सीएम के विस क्षेत्र धारचूला में भ्0.ब्8 और सोमेश्वर में ब्भ्.म्0 परसेंट रिकॉर्ड किया गया।