- विश्वजीत प्रोजेक्ट से आईआईटीज बताएंगी कैसे सुधरेगी रैंकिंग

- आईआईटी बीओजी ने भी स्टूडेंट्स के प्रोटेस्ट को गंभीरता से लिया

KANPUR:

फ्राइडे को आईआईटी की बीओजी मीटिंग के दौरान बीओजी चेयरमैन आर सी भार्गव ने बताया कि इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के मामले में इंडिया में आईआईटी कानपुर थर्ड पोजीशन पर है। फ‌र्स्ट पोजीशन पर आईएससी बंगलौर है। सेकेंड पोजीशन पर आईआईटी मुंबई का इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट है। अब आईआईटी कानपुर का इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट अगले 5 सालों में और बेहतर करने पर फोकस कर रहा है। बीओजी में इसका प्रजेंटेशन डिपार्टमेंट के सीनियर प्रोफेसर ने किया। डिसिप्लिन के मामले पर चेयरमैन ने कहा कि यह सीरियस इश्यू है। जिस स्टाइल में स्टूडेंट्स ने प्रोटेस्ट किया वह चिंताजनक है।

फ‌र्स्ट वीक में प्रपोजल भेजेंगे

आईआईटी रजिस्ट्रार प्रो सुधीर मिश्रा ने बताया कि इंडियन गवर्नमेंट कंट्री के टॉप क्लास के एकेडमिक इंस्टीट्यूशन को दुनिया के टॉप 100 में कैसे शामिल किया जाए, इस बारे में विश्वजीत प्रोजेक्ट शुरू कर दिया है। इस प्रोजेक्ट में देश की ओल्ड आईआईटीज प्रपोजल भेजेंगी, जिसमें कि मानव संसाधन मंत्रालय को यह बताया जाएगा कि कैसे हम अपनी व‌र्ल्ड रैंकिंग को सुधार सकते हैं। आईआईटी कानपुर यह प्रपोजल अक्टूबर के फ‌र्स्ट वीक में मिनिस्ट्री को भेज देगा।