- दो सबस्टेशन की लाइन और तीन केबिल से बिजली का यूज

-मौके पर 5.28 लाख वसूले, लगभग 15 लाख का रेवेंयू असेसमेंट

KANPUR: बिजली चोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान सैटरडे को पूर्व मेयर अनिल शर्मा के घर पर बिजली चोरी पकड़ी गई। केस्को इंजीनियर्स की मानें तो मैकेनिकल मीटर को बाईपास करके तीन डायरेक्ट केबिल्स के जरिए बिजली चोरी की जा रही है। लोड भी स्वीकृत से करीब 7 गुना मिला है।

दो सबस्टेशन की लाइन

पूर्व मेयर अनिल शर्मा का 9/क् एलनगंज में घर है। उनके यहां 7 किलोवॉट का कनेक्शन है। सैटरडे को नवाबगंज के एक्सईएन शशांक अग्रवाल, एसडीओ जेसी यादव और केस्को की विजिलेंस टीम ने पूर्व मेयर के घर पर रेड की। एसडीओ जेसी यादव ने बताया पूर्व मेयर के घर में तीन केबिल्स से बिजली जलाई जा रही है। जो बीएस पार्क और आरपीएच सबस्टेशन से निकलने वाली इलेक्ट्रिसिटी से जुड़ी हैं। इनमें ख् सिंगल फेज और क् थ्री केबिल थी। घर पर पुराना मैकेनिकल मीटर लगा मिला। इस मीटर को बाईपास करके बिजली यूज की जा रही थी। लोड भी 7 किलोवॉट की जगह करीब भ्0 किलोवॉट मिला है.मामला पूर्व मेयर से जुड़ा होने के कारण केस्को के चीफ इंजीनियर अमरेश राय भी मौके पर पहुंच गए। एसडीओ के मुताबिक इस पूरे मामले की विडियोग्राफी भी की गई है। मौके पर ही भ्.ख्8 लाख रूपए चेक दिया। लगभग क्भ् लाख रूपए रेवेंयू असेसमेंट निकलेगा। पूर्व मेयर अनिल शर्मा ने बताया कि बहुत समय पहले राज्यपाल के घर आने के दौरान किसी विभाग ने गार्डेन साइड केबिल डाली। इस केबिल से न के बराबर बिजली यूज हो रही है।