UNNAO:

मनमाने ढंग से प्रेरक नियुक्त करने पर जिलाधिकारी के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बुधवार को प्राथमिक विद्यालय की एक प्रधान शिक्षिका को निलंबित कर दिया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ। मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि सिकंदरपुर सरोसी विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय बौनामऊ की प्रधान शिक्षिका सुमनलता ने अपनी मर्जी से एक प्रेरक को नियुक्त कर लिया था। उन्होंने बताया कि प्रेरक पद के लिए रानी पत्नी रामचंद्र का चयन हुआ था, लेकिन उसने ज्वाइन नहीं किया था। उसके स्थान पर प्रधान शिक्षिका ने रंजना को अपनी मर्जी से प्रेरक बना दिया। ब् मार्च ख्0क्ब् को प्रेरक के रूप में रंजना ने ज्वाइन भी कर लिया, लेकिन उसे मानदेय नहीं मिल रहा था। जिस पर उसने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट ने प्रकरण को सुन कर निस्तारित करने के आदेश दिए। जिस पर जिलाधिकारी ने मामले में प्रधान शिक्षिका द्वारा मनमाने ढंग से प्रेरक को नियुक्त करने का दोषी पाए जाने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी को उन्हें निलंबित करने के निर्देश दिए। जिस पर बीएसए ने उन्हें निलंबित कर दिया।