KANPUR। सैटरडे को सिविल लाइन्स स्थित फैब्रिक कारोबारी के घर पर आयकर की टीम पहुंच गई। जो सुबह से शाम तक पड़ताल में जुटी रही। हालांकि अफसर खामियों को लेकर असली आंकड़ा नहीं जुटा पाए हैं। आयकर सूत्रों के अनुसार, सिविल लाइंस निवासी पूर्व सांसद एमएम अग्रवाल के बेटे संजीव का दिल्ली में फैब्रिक से जुड़ा बड़ा कारोबार है। सैटरडे को दिल्ली स्थित दफ्तरों व अन्य ठिकानों पर आयकर की टीमों ने पड़ताल की। इसी के चलते लखनऊ व कानपुर में भी टीमें जांच में जुटी रहीं। यहां सिविल लाइंस स्थित उनके आवास पर लखनऊ से आए आयकर विभाग की सर्च विंग के अधिकारी अरविंद कुमार सिंह व कानपुर के उपनिदेशक जांच तरुण कुशवाहा की देखरेख में पड़ताल की गई। टीमों ने सिविल लाइंस आवास के साथ ही पनकी स्थित बॉटलिंग प्लांट पर कागजात खंगाले। आयकर सूत्रों के मुताबिक शहर व लखनऊ में खास गड़बड़ी नहीं मिली है। फिलहाल जांच के बाद असली आंकड़े सामने आएंगे।