-- दो वर्ष पहले केडीए ने लॉन्च की थी शताब्दी नगर में अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम

- रजिस्ट्री के लिए फुल पेमेंट वाले एलॉटीज की तैयार की जा रही लिस्ट

- फ्लैट्स की नंबरिंग, लेआउट भी बनाए जा रहे, अगस्त में होगी रजिस्ट्री

KANPUR: केडीए ने अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम के अन्तर्गत बन रहे फ्लैट्स की रजिस्ट्री की तैयारी शुरू कर दी है। अगले महीने से इसकी शुरूआत टाइप-क् व टाइप-फ् फ्लैट से किए जाने की उम्मीद है। फुल पेमेंट करने वाले एलॉटीज की लिस्ट तैयार करने के साथ ही फ्लैट्स की नंबरिंग व लेआउट भी तैयार किए जाने लगे हैं। जिससे स्पेशल कैम्प लगाकर रजिस्ट्री की जा सकें।

फुल पेमेंट वालों की रजिस्ट्री

जनवरी, ख्0क्भ् में केडीए ने शताब्दी नगर में अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम के 7,फ्म्0 फ्लैट लॉन्च किए थे। टाइप वन फ्लैट क्म् व ख्0 लाख, टाइप टू फ्लैट 8.80 व क्क्.फ्0 लाख और टाइप थ्री फ्लैट म् व 7 लाख रुपए कीमत के थे। फुल पेमेंट किए जाने पर भ् परसेंट की रिबेट को देखते हुए सैकड़ों की संख्या में लोगों ने एलॉट होने के एक महीने के भीतर ही फुल पेमेंट भी कर दिया था। अब ये फ्लैट बनकर तैयार होते जा रहे हैं। केडीए ऑफिसर्स की मानें तो काफी संख्या में फ्लैट्स का फिनिशिंग वर्क भी हो चुका है। बाकी बचे काम तेजी से किए जा रहे हैं।

मीटर पैनल के लिए टेंडर

मीटर पैनल लगाने के लिए टेंडर भी हो चुके हैं। इसी वजह से केडीए ने एलॉटीज को रजिस्ट्री किए जाने की तैयारी भी तेज कर दी है। फुल पेमेंट और जिनकी इंस्टॉलमेंट पूरी होने जा रही है, उन सभी एलॉटीज की लिस्ट बनाई जा रही है। जिससे कि फुल पेमेंट करने वाले लोगों की अगस्त में करके उन्हें कब्जा दिया जा सके। केडीए ऑफिसर मयंक यादव ने बताया कि फ्लैट की रजिस्ट्री के लिए प्रोफार्मा तैयार किया जा रहा है। अगले महीने से रजिस्ट्री की जाने लगेगी।

-------

अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम

टाइप-क् फ्लैट-- क्ख्क्म्

टाइप-ख् फ्लैट-- ख्0क्म्

टाइप-फ् फ्लैट-- ब्क्ख्8