बैंड बाजा, ध्वजा पताका के साथ सोने चांदी से बनी चौकियों में दिखा वैभव

ALLAHABAD: शहर की रामलीलाओं के बीच विभिन्न क्षेत्र के रामदल की अलग पहचान है। सोमवार को महंत बाबा हाथीराम पजावा रामलीला कमेटी का रामदल पूरे राजसी वैभव के साथ निकला। दल में सबसे आगे पवनपुत्र हनुमान की सवारी थी। उनके पीछे पूरा दल वैभव की छटा बिखेरता हुआ निकला। शाहगंज स्थित राम मंदिर में आचार्य गोपाल दास ने पूजा आरती के बाद रामदल को रवाना किया।

फूलों की वर्षा से स्वागत

रामदल जिधर से गुजरा हर तरफ रामलला की झलक पाने को लोगों का हजूम उमड़ पड़ा। सड़क पर स्थित मकानों से लोगों ने भगवान श्री राम की सवारी पर फूलों की वर्षा की। बिजली की चकाचौंध करने वाली रंग बिरंगी झालरों की रोशनी से मेला क्षेत्र अलग ही शोभा बिखेर रहा था। रामदल खुल्दाबाद से निकलकर नखासकोहना, कोतवाली, चौक, राम भवन चौराहा, मुट्ठीगंज, शीश महल, भारती भवन, लोकनाथ होता हुआ रानीमंडी पहुंचकर समाप्त हुआ। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम सेना नायक पवन पुत्र हनुमान जी के नेतृत्व में निकले दल में नयनाभिराम चौकियों को देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए। इस दौरान राम दरबार, शिव परिवार, सीता हरण, बाली सुग्रीव युद्ध, सीता अग्नि परीक्षा, राम सुग्रीव में मित्रता, लवकुश द्वारा अश्वमेध का घोड़ा पकड़ने समेत अन्य कई प्रसंगों पर आधारित चौकियों का भव्य प्रदर्शन किया गया। दल संयोजक ओम प्रकाश सेठी, राम जी मालवीय, कमेटी मीडिया प्रभारी श्याम जी अग्रवाल, पवन मालवीय, सचिन गुप्ता, राजेश मेहरोत्रा, राम जी केसरवानी, गिरी शंकर प्रभाकर, राकेश मेहरोत्रा, अनिल कसेरा आदि मौजूद रहे।

12 को चौक में भरत मिलाप

श्री महंत बाबा हाथी राम पजावा रामलीला कमेटी की ओर से भरत मिलाप का कार्यक्रम कोतवाली के नीचे कमेटी द्वारा तैयार स्टेज पर होगा। रात्रि 12 बजे होने वाले कार्यक्रम के दौरान भरत मिलाप के बाद भजन की प्रस्तुति होगी। इसमें कुशल गायक एंड पार्टी द्वारा भजन की प्रस्तुति की जाएगी।