- एडेड कॉलेजों के एलएलबी में भी कुछ सीट खाली

- पीजी प्रोफेशनल कोर्स में काफी सीट खाली

मेरठ। सीसीएसयू से जुड़े सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में संचालित एलएलबी और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोफेशनल कोर्स में सोमवार को प्रवेश का आखिरी मौका है। इन सभी कोर्स में 18 सितंबर तक प्रवेश होंगे। वही दूसरी तरफ एडेड कॉलेजों में एलएलबी में अभी भी कुछ सीटें रिक्त हैं।

सीट खाली बढ़ानी होगी डेट

विश्वविद्यालय ने निजी कॉलेजों में संचालित एलएलबी और पीजी प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश के लिए सोमवार तक का मौका दिया है। लेकिन इन दोनों कोर्स में काफी सीटें रिक्त हैं। ऐसे में एक दिन में प्रवेश हो पाना संभव नहीं है। इसीलिए सीसीएसयू को प्रवेश के लिए डेट को और बढ़ाना होगा।

एमसीए में सीट खाली

सीसीएसयू में इस बार पीजी प्रोफेशनल में कई कोर्स में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी तरह से फ्लाप रही है। कैंपस में इस बार एमबीए हास्पिटल मैनेजमेंट का कोर्स शुरू किया गया था। इसमें 60 सीटों पर केवल 11 छात्रों ने प्रवेश लिया है। 49 सीट वैसे ही खाली पड़ा है। एमपीए में 30 सीट में से केवल नौ सीटों पर प्रवेश हुआ है। कैंपस के सर छोटूराम इंजीनिय¨रग इंस्टीट्यूट में 60 सीट है और अभी तक एक भी एडमिशन नहीं हो पाया है।