PATNA: ख्क् मई को क्00 नगर निकायों में संपन्न हुए चुनाव की मतगणना मंगलवार को कराने की तैयारी राज्य निर्वाचन आयोग ने पूरी कर ली है। चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। इसके लिए म्9 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। ायोग के सचिव दुर्गेश नंदन ने बताया कि दोपहर ख् बजे तक 7 नगर निगम, फ्क् नगर परिषद और म्फ् नगर पंचायतों के परिणाम आने की उम्मीद है। राज्य निर्वाचन आयुक्त अशोक चौहान ने बताया कि भयमुक्त मतगणना संपन्न कराने के लिए सभी मतगणना केंद्रों पर पुख्ता पुलिस बल की तैनाती की है। आयोग के नियंत्रण कक्ष का फोन नंबर 0म्क्ख्-ख्भ्0म्99ब् और फैक्स नंबर 0म्क्ख्-ख्भ्078ब्7 है। साथ ही मतगणना परिणाम वेबसाइट पर घोषित करने की तैयारी शुरू कर दी है। सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को निर्वाचित प्रतिनिधियों के नाम नगर विकास विकास एवं आवास विभाग को भेजकर गजट प्रकाशित कराने का निर्देश दिया है। कहा गया है परिणाम घोषणा के तत्काल बाद विजेताओं की सूची भेजना सुनिश्चित करें। आगे इसी आधार पर आयोग मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद पद का चुनाव संपन्न कराएगा।