MELBOURNE : मेडागास्कर में करीब 6।8 करोड़ वर्ष पहले ऐसे विशालकाय मेंढक पाए जाते थे जो छोटे डायनासोर तक को खाने की क्षमता रखते थे। बेलजेबुफो नामक यह प्रजाति अब विलुह्रश्वत हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया की एडिलेड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने इनकी क्षमता का पता लगाने के लिए दक्षिण अमेरिका में पाए जाने वाले पैकमैन मेंढकों के काटने की ताकत का अध्ययन किया।

 

क्या कहती है रिसर्च?

इन मेंढकों के मुंह एक वीडियो गेम के किरदार पैक-मैन की तरह गोलाकार और बड़े होते हैं। शोध में पाया गया कि पैकमैन मेंढकों की काटने की क्षमता हिंसक स्तनधारी जानवरों की तरह ही है। एडिलेड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक मार्क जोन्स ने कहा, पैकमैन मेंढक अपने आकार के बराबर अन्य मेंढक और सांप भी खा सकते हैं। दस सेंटीमीटर चौड़े माथे वाले इन मेंढकों की काटने की ताकत करीब 500 न्यूटन (बल मापने की इकाई) के बराबर है। यह समान आकार के माथे वाले अन्य स्तनधारी और सरीसृप के काटने की क्षमता के बराबर है।

75 साल के साथ के बाद चंद घंटों के अंतराल पर दुनिया छोड़ गया यह जोड़ा

मादा बाघ जितनी ताकत

इसी आधार पर वैज्ञानिकों ने विलुह्रश्वत हो चुके बेलजेबुफो मेंढक के काटने की ताकत करीब 2200 न्यूटन होने का अनुमान लगाया है। यह भेडिय़े और मादा बाघ के काटने की ताकत के बराबर है। जोन्स ने कहा, 'इतने बल से बेलजेबुफो छोटे डायनासोर को निगलने में सक्षम था।


ताइवान में क्यों नाकाम हुई थी जापानी बुलेट ट्रेन?

International News inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk