आमंत्रित हैं सांसद और सार्वजनिक प्रतिनिधि भी
ईपीएफओ ने देश भर में अपने 120 क्षेत्रीय कार्यालयों में योजना शुरू किए जाने के मौके पर आयोजित कार्यक्रमों की अध्यक्षता के लिए केंद्रीय मंत्री के साथ  सांसद तथा अन्य सार्वजनिक प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया है.

करीब 32 लाख पेंशनभोगी होंगे तत्काल लाभान्वित
सरकार ने न्यूनतम पेंशन 1,000 रुपए किए जाने को लेकर हाल ही में ईपीएस-95 में संशोधन को अधिसूचित किया है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के अनुसार करीब 32 लाख पेंशनभोगी इससे तत्काल लाभान्वित होंगे, जिन्हें हर महीने 1,000 रुपए से कम पेंशन मिल रही है. फिलहाल योजना के अंतर्गत कुल 49 लाख पेंशनभोगी हैं. हालांकि यह कार्यक्रम महाराष्ट्र और हरियाणा में नहीं होगा, जहां अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं.

कौन-कौन केंद्रीय मंत्री हो सकते हैं शामिल  
जगह-जगह आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में गृहमंत्री राजनाथ सिंह (लखनऊ), दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद (कोलकाता), रेल मंत्री डी वी सदानंद गौडा (मैंगलोर), जल संसाधन मंत्री उमा भारती (इलाहबाद) शामिल हो सकते हैं. श्रम मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर में समारोह में शामिल होंगे. स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन दिल्ली में कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk