रेल मंत्री ने किया आधुनिक सुविधाओं का शुभारंभ

अब केंद्रीय कार्यालय से नियंत्रित की जाएंगी ट्रेनें

ALLAHABAD: रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभू ने मंगलवार को खुर्जा स्टेशन के नवनिर्मित प्लेटफार्म नंबर पांच से इलाहाबाद मण्डल के केन्द्रीयकृत यातायात नियंत्रण प्रणाली टूण्डला एवं इटावा से अलीगढ़ के मध्य मोबाइल ट्रेन रेडियो कम्युनिकेशन प्रणाली का उद्घाटन किया। अलीगढ-खुर्जा-गाजियाबाद खण्ड की तीसरी लाइन पर स्वचालित सिग्नल प्रणाली एवं मध्य लाइन पर बाई डाइरेक्शनल परिचालन प्रणाली का शुभारम्भ किया गया।

स्टेशनों का करें विकास

रेल मंत्री ने अर्शिया टीएफ डब्ल्यूजेड के कन्टेनर डिपो से कन्टेनर ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। विभिन्न प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश व बिहार के स्टेशनों का विकास प्राथमिकता के आधार पर करने को कहा। केन्द्रीयकृत यातायात नियंत्रण प्रणाली से एक ही स्थान से गाडि़यों के संचालन को नियंत्रित किया जा सकेगा। इस प्रणाली की शुरूआत कानपुर-गाजियाबाद खण्ड के बलरई, भदान, कौरारा, शिकोहाबाद, मक्खनपुर, फिरोजाबाद एवं हिरनगांव स्टेशनों पर की गई है। इनका नियंत्रण/टूण्डला से किया जायेगा। इस प्रणाली को गाजियाबाद-कानपुर सेक्शन में लागू किया जायेगा।

एक समय में चलेंगी दो ट्रेनें

रेल मंत्री ने कहा कि अत्याधुनिक तकनीक के प्रयोग से समय पालन में सुधार होगा। संरक्षा में बढ़ोत्तरी होगी परिचालन व्यवस्था बेहतर होगी तथा अलीगढ़-खुर्जा-गाजियाबाद खण्ड की तीसरी लाइन पर स्वचालित सिगनल प्रणाली से सेक्शन में एक समय में ज्यादा गाडि़यों का संचालन हो सकेगा। ट्रेनें कम समय के अन्तराल पर चलाई जा सकेंगी। इससे समय की बचत होगी। उद्घाटन अवसर पर संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ। महेश शर्मा, सांसद बुलन्दशहर भोला सिंह, जीएम एनसीआर अरुण सक्सेना, जीएम उत्तर रेलवे एके पुतिया, मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक डॉ। दिनेश त्रिपाठी, मुख्य यातायात प्रबन्धक अनुराग शर्मा, मुख्य सुरक्षा आयुक्त एसके सिंह, मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी विजय कुमार आदि मौजूद रहे। धन्यवाद ज्ञापन मण्डल रेल प्रबन्धक एसके पंकज ने किया।