ALLAHABAD: कौशांबी के चरवा थाना क्षेत्र का एक युवक रविवार की शाम घर से निकला। जब देर शाम तक वह वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू किया। देर रात तक खोजने के बाद भी युवक नहीं मिला। दूसरे दिन उसका शव चरवा बाजार में मिला। जानकारी होते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। घटना कि जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या कि तहरीर दिया, जबकि पुलिस का कहना है कि युवक की मौत सड़क हादसे में हुई है।

चरवा गांव के दिलीप 22 पुत्र भैयालाल मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन- पोषण करता था। वह रविवार की शाम खाना खाने के बाद घर निकल गया। देर रात तक वह जब वापस नहीं आया तो परिजनों ने खोजबीन शुरू किया। काफी तलाश के बाद भी युवक का पता नहीं चला। सोमवार को लोगों ने बताया कि चरवा चौराहे के पास शव पड़ा है। जानकारी होने के बाद भैयालाल अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचा कर देखा तो दिलीप मृत हालत में मिला। उसके शरीर में चोट के निशान थे। सूचना पर पहुंची चरवा पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की माने तो दिलीप की मौत सड़क हादसे में हुई है, जबकि मृतक के पिता भैयालाल का कहना है कि गांव के कुछ लोगों ने रंजिश थी। उन्हीं लोगों ने दिलीप की हत्या कि है। इस संबंध में मुकदमा लिखने के लिए तहरीर भी दी गई है। इस संबंध में चरवा एओ रामेंद्र सिंह का कहना है कि स्थानीय लोगों ने बताया कि दिलीप कि मौत सड़क हादसे में हुई है, लेकिन मृतक के पिता ने हत्या की आशंका जताई है। मामले की जांच की जा रही है।