वहां पर कुछ निशान
धरती जैसे जीवन की अनुकूल संभावनाओं वाले मंगल ग्रह पर इंसानी बस्तियां बसाने के लिए वैज्ञानिक काफी तेजी से प्रयास कर रहे हैं। जिसके लिए वैज्ञानिक इस दिशा में काफी तेजी से इस दिशा में काम भी कर रहे हैं, लेकिन इतनी प्रगति होने के बाद भी अक्सर मंगल ग्रह को लेकर कई अजीबों गरीब रहस्य सामने आते रहते हैं। जिसमें अभी कुछ समय पहले एलियन प्लग होल यानी कि वहां पर कुछ निशान थे। जो कि वैज्ञानिकों के लिए एक बड़ा रहस्य था। कुछ वैज्ञानिकों ने इसको लेकर कई बड़े दावे किए थे। कुछ लोगों ने यहां पर इन निशानों ने एलियन के चलने के निशाने बताए थे। ऐसे में हाल ही में इस दिशा में नासा ने भी कुछ खास खोज अभियान चलाए।

लो! खुल गया मंगल पर alien plughole का राज

एरिया में चट्टान
जिससे इस मामले को लेकर हाल ही में नासा के शोधकर्ताओं की रिपोर्ट ऑनलाइन अमेरिकी भूभौतिकीय संघ की एक पत्रिका में पब्लिस हुई। जिनमे इस एलियन प्लग होल के रहस्य से पूरी तरह से पर्दा हट गया। जिसमें इस शोध के दौरान नासा के वैज्ञानिकों को कई शॉकिंग चीजें देखने को मिली। उन्हें पहले इस टेक्सास और कैलीफोर्निया के एरिया में चट्टान सी दिखी। जो कि इन दोनों के एरिया को काफी हद तक ढके हुए थी। वहीं इस दौरान एरिजोना विश्वविद्यालय के चंद्र एवं ग्रह प्रयोगशाला के स्नातक छात्र ने दावा किया कि यहां पर एक दीवार भी है। जिस पर एक कटोरी के आकार में कुछ घिरा हुआ है। ऐसे में जब इस दिशा में मंगल ग्रह की परिक्रमा करने वाले वैज्ञानिकों ने और भी गूढता से शोध किया गया।

लो! खुल गया मंगल पर alien plughole का राज

थक्के से जमी बर्फ
जिसमें उन्होंने पाया कि यह किसी एलियन की नहीं बल्िक पानी के थक्के से जमी बर्फ की परत हैं। जो कि पानी की ऊचाई वाली लहरों से यहां पर जमी हैं। ऐसे में ये वैज्ञानिक बर्न और ब्रैमसन का कहना है कि यह बर्फ का एक गुच्छा यहां काफी लंबे से जमा हूआ सा प्रतीत हुआ है। जो कि खास कर अमेरिका और कनाडा की सीमाओ के बीच कई बार गिरने की खबरें भी सामने आई। हालांकि इस संबंध में वैज्ञानिको का कहना है कि यह भी इस एलियन प्लगहोल वाली मिस्ट्री सुलझ गई है। इस दौरान अभी इन बर्फ की मोटी चट्टानों की उम्र और किन वेव्ज की वजह से यह यहां पर जमी हैं। इस पर भी शोध हो रहा है।

Hindi News from World News Desk

image  source ://www.dailymail.co.uk/

International News inextlive from World News Desk