देश से बाहर होने की संभावना

अगले साल होने वाले आम चुनाव की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) का सातवां संस्करण देश के बाहर खेला जा सकता है. 2009 की तरह एक बार फिर आशंका जताई जा रही है कि सरकार टूर्नामेंट में सुरक्षा मुहैया करवाने में अक्षमता जाहिर कर सकती है.

मतभेद का फायदा श्रीलंका क्रिकेट को

आइपीएल का दूसरा संस्करण दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था. लेकिन बीसीसीआइ के दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड से चल रहे मतभेदों की वजह से इस अफ्रीकी देश को इस बार इसकी मेजबानी मिलनी आसान नहीं. दोनों क्रिकेट बोर्ड के मतभेदों का फायदा श्रीलंका क्रिकेट को मिल सकता है, जिसने पिछले ही साल टी-20 विश्व कप का सफल आयोजन किया था. हालांकि आइपीएल की फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट के देश से बाहर होने पर खुश नहीं होंगे क्योंकि 2009 में उन्हें भारी नुकसान हुआ था.

Courtsy: Mid Day

Cricket News inextlive from Cricket News Desk