-कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने परियर पुल का किया उद्घाटन, आवागमन शुरू

-बताया कि राज्य सरकार द्वारा अभी तक 17 हजार किमी सड़कों का निर्माण कराया गया

kanpur@inext.co.in

KANPUR : प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव शुक्रवार को बिठूर में परियर गंगा पुल को लोकार्पण करने कानपुर पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुरानी सरकारें काम नहीं करती थी। इसी वजह से कई परियोजनाएं अटकी पड़ी हैं। अब समाजवादी सरकार तेजी से काम कर पेन्डिंग पड़ी सभी परियोजनाओं को पूरा करा रही है। राज्य सरकार द्वारा अभी तक 17 हजार किलोमीटर सड़कों का निर्माण कराया गया है, जो सड़कें बनीं हैं उनमें एक भी गढ्डा नहीं मिलेगा। इसके अलावा प्रदेश में 366 बड़े 239 छोटे पुलों का निर्माण किया गया है।

समय की होगी बचत

बिठूर के इस पुल से जीटी रोड से आने वाले लोगों को सण्डीला, उन्नाव व लखनऊ जाने में काफी समय की बचत होगी। इस पुल की लागत 7978.29 लाख आई है तथा इस पुल की लम्बाई 1839.94 मीटर है। इस मौके पर मंत्री ने अन्य 49 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी किया। राज्य मंत्री अरुणा कुमारी कोरी, राज्यसभा सदस्य सुखराम सिंह यादव, विधायक मुनीन्द्र शुक्ला, सतीश निगम, इंद्रजीत कोरी के अलावा डीएम कौशलराज शर्मा, एसएसपी शलभ माथुर आदि मौजूद रहे।