3 साल तक केस चला

रिपोर्ट की मानें, तो थॉमस ने तलाक की अर्जी 2012 में लगाई थी। लेकिन वहां की लोकल कोर्ट ने तलाक देने से मना कर दिया था। कोर्ट का कहना था कि, यह समान सेक्स की शादी है जिसे ऑर्थेराइज्ड नहीं माना जाएगा। ऐसे में तलाक का सवाल ही नहीं उठता। हालांकि थॉमस इस फैसले से खुश नहीं हुए और उन्होंने ऊपरी कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। जहां पर थॉमस के तलाकनामे की सुनवाई की गई। थॉमस ने बयान दिया कि, उसकी पत्नी नैंसी शराब पीकर उसे और उसके बच्चों को मारती है। फिलहाल 3 साल बाद अब इनका तलाक हो गया हैं। जिसमें कि नैंसी ने थॉमस से तलाक के बदले शॉर्क के कीमती दांतों का कलेक्शन मांगा है।

जन्म से महिला था थॉमस

बताया जाता है कि थॉमस का जन्म 1974 में हुआ था। और वह जन्म से एक लड़की था। लेकिन जैसे-जैसे वह बड़ा हुआ तो उसकी आदमी बनने की इच्छा होने लगी। 20 साल की उम्र में आकर थॉमस ने टेस्टोस्टीरोन इंजेक्शन लगवाने शुरु कर दिए। इसके बाद थॉमस के अंदर पुरुषों जैसे हार्मोंस आ गए। यही नहीं थॉमस ने मेस्टेक्टोमी सर्जरी करवाकर अपने ब्रेस्ट निकलवा दिए।  

पत्‍नी के लिए 3 बार प्रेग्‍नेंट हुआ पति,लेकिन अंत में हुआ तलाक और देना पड़ा 'खजाना'

पत्नी नहीं बन सकती थी मां

साल 2003 में थॉमस ने अपने से 11 साल बड़ी महिला नैंसी से शादी की। जोकि एक फाइटर है। जहां एक ओर थॉमस ने सभी कुछ पुरुषों जैसा कर लिया था लेकिन उसने अपने सेक्सुअल ऑर्गेंस को नहीं बदला। यानी कि उसके अंदर महिलाओं वाले ही सेक्सुअल ऑर्गेंस थे। शादी के बाद थॉमस को पता चला कि उसकी पत्नी नैंसी मां नहीं बन सकती। तो ऐसे में उसने एक गुमनाम डोनर की मदद से स्पर्म लेकर उसे अपने गर्भाशय में इंप्लांट करवाया। जिसके चलते वह प्रेग्नेंट हो गया। साल 2007 में थॉमस पहला ट्रांसजेंडर आदमी बना, जोकि प्रेग्नेंट हुआ था। इसके बाद थॉमस ने 3 बच्चों को जन्म दिया। फिलहाल थॉमस नैंसी से अलग होकर अपनी गर्लफ्रेंड एंबर निकोलस के साथ रह रहे हैं।

Courtesy : dailymail.co.uk

inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk