-भैंसाली ग्राउंड से गांधी बाग तक पांच किलोमीटर की दौड़

-कैंट बोर्ड ने दूसरी बार मिनी मैराथन का आयोजन किया

Meerut : राष्ट्रीय एकता के लिए कैंट बोर्ड मेरठ की ओर से रविवार को मिनी मैराथन हुई। पांच किलोमीटर की इस दौड़ में स्कूली बच्चों के साथ वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं और दिव्यांगों ने दौड़ लगाई। कार्यक्रम के अंत में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

दूसरी बार कराई मैराथन

कैंट बोर्ड की ओर से दूसरी बार मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। रविवार की सुबह भैंसाली ग्राउंड से मिनी मैराथन को हरी झंडी दिखाकर कैंट बोर्ड की उपाध्यक्ष बीना बाधवा ने रवाना किया। सीनियर ब्वॉयज, जूनियर ब्वॉयज, सीनियर ग‌र्ल्स, जूनियर ग‌र्ल्स, दिव्यांग, महिलाएं, वरिष्ठ नागरिक आदि वर्ग में दौड़ हुई। बुजुर्ग प्रतिभागियों के लिए दो किलोमीटर की दौड़ हुई।

ये था रूट

रन फॉर नेशन भैंसाली ग्राउंड से होते हुए सेना भर्ती कार्यालय, जीटीबी, मिलिट्री अस्पताल, औघड़नाथ मंदिर, रजबन पेट्रोल पंप, सेंट मेरीज एकेडमी, मॉल रोड होते हुए गांधी बाग में दौड़ खत्म हुई।

ये रहे विजेता

वरिष्ठ नागरिक वर्ग- ओमवीर, हरेंद्र, जगदीश क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।

बालिका वर्ग: जूनियर में कसीस यादव, कंचन, अवनी और सीनियर वर्ग में प्रिया, तनु सेन, प्राची क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे।

जूनियर बालक वर्ग: जोनी मेवाती, साजिद, अंकित सैनी

सीनियर बालक वर्ग : शुभम चौधरी, सुमित कुमार, मोनू कुमार क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे।

महिला वर्ग: कनिका चौधरी, मीना चौधरी, पारुल क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे।

पुरुष वर्ग: सुमित कुमार, सुनील कुमार, अरुण गुज्जर क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

दिव्यांग महिला वर्ग: काजल को पहला, रजनी मेधा को दूसरा और कीर्ति तीसरे स्थान पर रहीं।

दिव्यांग पुरुष वर्ग: आनंद प्रथम, सचिन द्वितीय और तृतीय स्थान पर आकाश रहे।

पुरस्कार पाकर खिले चेहरे

राष्ट्रीय एकता के लिए हुई दौड़ में प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सांत्वना पुरस्कार पाने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया। पुरस्कार वितरण गांधी बाग में आयोजित किया। यूजीसी के रक्षा अध्ययन विभाग के प्रोफेसर हरवीर शर्मा ने पुरस्कार वितरीत किया। सीईओ राजीव श्रीवास्तव ने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। इस दौरान उपाध्यक्ष बीना वाधवा, सीएबी के प्रिंसिपल जीएन गुप्ता, एमए जफर सहित अन्य लोग रहे।