कामनवेल्थ गेम्स में जीता था स्वर्ण पदक

साल 2010 में दिल्ली में हुए कामनवेल्थ गेम्स मे हरियाणा की बेटी गीता फोगाट ने 55 किलोग्राम महिला कुश्ती में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया था। गीता अब हरियाणा पुलिस में पुलिस उपाधीक्षक के के पद पर तैनाती का इंतजार कर रहीं हैं। लंबे इंतजार के बाद हरियाणा कैबिनेट ने गीता को उनकी पोस्ट पर एप्वाइंटमेंट की मंजूरी दे दी है। एक लंबे इंतजार के बाद मिली तैनाती के जबाव मे गीता ने कहा कि हमे आदत हो गई है इंतजार करने की। परिवार में सभी लोग खुश है पर जितनी खुशी होनी चाहिए उतनी नही है। गीता ने बताया और खिलाडि़यों को पहले ही तैनाती की मंजूरी दे दी गई थी जिन्होंने स्वर्ण पदक जीता था।

दंगल के असली किरदार महावीर फोगट की कहानी

लंदन ओलंपिक में क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला

फोगाट ऐसी पहली भारतीय महिला पहलवान हैं जिन्होंने 2012 लंदन ओलंपिक मे क्वालीफाई किया था। उन्हें हरियाणा पुलिस मे इंस्पेक्टर के पद पर स्पोर्टस कोटे के अंतर्गत तैनाती मिलनी थी। अपनी उपलब्धियों पर प्रमोशन ना मिलने पर उन्होंने मार्च के महीने मे पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के दरवाजे खटखटाए। हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को आदेश देते हुए कहा कि दो महीनों के अंदर पूरी रिपोर्ट पेश की जाए। गीता ने बताया कि उनके पिता को परिवार का भरण पोषण करने के लिए सब्जी की टोकरी लगानी होती थी। जिसमे वह भी पिता की मदद करती थीं। हरियाणा हाईकोर्ट ने इस साल फैसला सुनाते हुए कहा कि मुझे डीएसपी के पद पर तैनाती के साथ 21 लाख रूपये की अवार्ड मनी भी दिया जाए।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk