- सिटी से गैर राज्यों के लिए एसी बसें चलाने का प्रस्ताव

- भोपाल, जयपुर व दिल्ली के लिए चलेंगी बसें

kanpur@inext.co.in

KANPUR। जल्द ही सिटी से चार और नई एसी बसें चलेंगी। ये बसें जयपुर, भोपाल व दिल्ली रूट पर चलेंगी। रोडवेज विभाग ने इसका प्रपोजल तैयार करके शासन को भेज दिया है। इन एसी बसों के चलने से इन रूटों पर चलने वाले पैसेंजर्स को काफी सहूलियत होगी।

प्राइवेट कंपनियों से अनुबंध

रोडवेज ऑफिसर के मुताबिक इन बसों के लिए प्राइवेट कंपनियों से अनुबंध किया गया है। इनका मेंटीनेंस किदवई नगर डिपो से होगा। अक्टूबर माह में ये बसें डिपो में आ जाएंगी, इनका संचालन झकरकटी बस अड्डे से होगा। प्लान के मुताबिक भोपाल के लिए 2, जयपुर के लिए 2 व दिल्ली के लिए 1 बस चलाई जाएंगी। इससे पहले जयपुर के लिए यहां से बस चलती थी, लेकिन वो अब बंद हो चुकी है। ऐसे में अंतर्राज्यीय रूटों पर बसें चलने से सिटी एक बड़े प्वाइंट के तौर पर सामने आएगा। गैर राज्यों में अभी तक सिर्फ लखनऊ से ही बसें चलती हैं।

ऑनलाइन बुकिंग में हो गई एंट्री

हाल ही में चलाई गईं एसी बसों की एंट्री रोडवेज विभाग के ऑनलाइन बुकिंग आप्शन में हो गई है। रोडवेज विभाग की वेबसाइट www.upsrtc.com पर लॉग इन करके टिकट की ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं।

बस संभावित किराया

कानपुर से जयपुर 892

कानपुर से भोपाल 936

कानपुर से दिल्ली 832

शासन को प्रपोजल भेजा है। गैर राज्यों के लिए भी एसी बसें चलाने का प्लान है। जल्द ही ये बसें शुरू हो जाएंगी।

- नीरज सक्सेना, आरएम