छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : संसदीय कार्य व खाद्य-आपूर्ति मंत्री सरयू राय पीडीएस सिस्टम को दुरुस्त करने के प्रयास में लगे हुए वहीं उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र के एक पीडीएस दुकानदार गरीबों के चावल को बाजार में बेचने के लिए टेंपो से भेज रहे थे। चावल से लदी टेंपो व ड्राइवर को स्थानीय लोगों व बीजेपी नेताओं ने गुरुवार को पकड़ कर पुलिस के हवाला कर दिया। कदमा पुलिस अब मामले की छानबीन में जुट गई है।

कैसे हुआ खुलासा

कदमा शास्त्रीनगर तीन नंबर ब्लॉक में सरयू राय के प्रतिनिधि व बीजेपी नेता विकास योजनाओं का शिलान्यास करने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान भाजपा नेताओं को सूचना मिली कि शास्त्रीनगर चार नंबर ब्लाक में तरुण संघ के समीप एक टेंपो चालक को स्थानीय लोगों ने रोक रखा है। उस टेंपो में राशन दुकान से चावल बेचने के लिए ले जाया जा रहा है। सूचना मिलने पर कदमा मंडल अध्यक्ष दीपू सिंह, आशुतोष राय, नवनीत समेत कई बीजेपी नेता वहां पहुंच गए। ड्राइवर से पूछताछ में बताया कि वह चावल शास्त्रीनगर चार नंबर रोड स्थित शंकर झा के दुकान से लोड किया है। शंकर झा का पीडीएस दुकान है। शंकर झा चावल लेकर उसे साकची पहुंचने को कहा था। तत्काल इसकी सूचना क्षेत्र के मार्केटिंग पदाधिकारी आरपी राही व कदमा थाना प्रभारी को दी गई। आरपी राही वहां पहुंचकर मामले की छानबीन की। इधर कदमा पुलिस टेंपा को जब्त कर लिया है और ड्राइवर से पूछताछ कर रही है।