3 दिन तक ऑफर

जेट-एतिहाद ने इकोनॉमी और प्रीमियम दोनों तरह की टिकटों पर छूट देने का फैसला किया है. हालांकि यह छूट आपको सिर्फ 3 दिन ही मिलेगी. आपको 25,26 और 27 तारीख में टिकट बुक करानी होगी. सस्ती टिकट से आप घरेलू रूट पर 1 सितंबर से अगले साल जून तक सफर कर पायेंगे. इंटरनेशनल रूट पर सस्ता हवाई सफर 1 सितंबर से 30 नवंबर तक हो पायेगा.

कम फ्लॉइट वाले रूट पर सस्ती टिकटें

गुवाहाटी और श्रीनगर की फ्लाइट रवाना होने के आसपास के वक्त अगर टिकट लेना पड़े तो करीब 20,000 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं. हालांकि, एडवांस में लेने पर मामला काफी सस्ता है. टिकट के दामों में ऐसा अंतर सभी सेक्टर्स पर है, लेकिन कम एयर कनेक्टिविटी वाले शहरों के लिए यह काफी ज्यादा है. अब सरकार यात्रा वाले दिन के करीब खरीदे जाने वाले टिकटों का बेहद ऊंचा दाम कम करने की एक योजना लाने पर विचार कर रही है. हालांकि, इसका एक नुकसान यह होगा कि एडवांस में खरीदने पर भी टिकटों पर कोई डिस्काउंट नहीं मिलेगा क्योंकि इनकी कीमत फिक्स की जाएगी.

पूर्वोत्तर राज्यों पर फैसला

श्रीनगर, पोर्ट ब्लेयर सहित पूर्वोत्तर के राज्यों के लोगों और अधिकारियों की ओर से सिविल एविएशन मिनिस्टर अशोक गजपति राजू को शिकायत दिए जाने के बाद उनकी मिनिस्ट्री ऐसे एक प्रपोजल पर विचार कर रही है. मिनिस्ट्री के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'इन इलाकों के लिए विमान किराए तय करने पर विचार किया जा रहा है ताकि अंतिम समय में बुकिंग कराने पर लोगों को ज्यादा दाम न चुकाना पड़े और एयरलाइंस को भी इन रूट्स पर नुकसान न हो. मिनिस्टर ने इस मुद्दे पर कुछ मीटिंग की हैं और इन रूट्स पर किराए तय करने के बारे में फैसला करने से पहले सभी संबंधित पक्षों से विचार-विमर्श किया जाएगा.'अगर ऐसी योजना लागू की जाती है तो एयरलाइंस इन डेस्टिनेशंस के लिए बकेट सिस्टम के तहत टिकट ऑफर नहीं करेंगी और एडवांस में बुकिंग कराने पर कम किराए की सहूलयित नहीं होगी.

Business News inextlive from Business News Desk