- कैंट बोर्ड क्षेत्र में लगाएगा वाटर एटीएम

- 30 जून को होगा वाटर एटीएम का उद्घाटन

Meerut । कैंट क्षेत्र के लोगों को अब जल्द ही एक रुपये में एक लीटर आरओ का पानी मिलेगा। कैंट बोर्ड इसके लिए कैंट क्षेत्र में वाटर एटीएम लगाएगा। तीस जून को इसका उद्घाटन होगा। वाटर एटीएम से राहगीरों को खासा फायदा होगा।

अभी पांच स्थानों पर लगेगा

कैंट बोर्ड ने इसके लिए कैंट क्षेत्र के पांच स्थानों का चयन किया है। इसमें सदर बाजार में दो स्थानों पर , एक मॉल रोड, पीपीपी कॉंफ्रेंस हॉल, शिव चौक पर लगाने का निर्णय लिया है।

माह के अंत तक शुरुआत

इस माह के अंत में इसकी शुरुआत कर दी जाएगी। कैंट बोर्ड ने इसके लिए तीस जून का दिन निर्धारित किया है।

राहगीरों को होगा फायदा

गर्मी बहुत अधिक पड़ रही है। ऐसे में ठंडा आरओ का पानी लोगों की प्यास बुझाता है। वाटर एटीएम लगने से राहगीरों को खासा फायदा होगा। सदर बाजार में काफी भीड़ रहती है। इसके अलावा पीपीपी कॉंफ्रेंस हॉल, मॉल रोड और शिव चौक पर काफी चहलकदमी रहती है। लिहाजा वाटर एटीएम से लोगों को खासा फायदा होगा।

कैंट क्षेत्र में पांच स्थानों पर वाटर एटीएम लगाने की योजना बनाई है। स्थान का भी चयन कर लिया गया है। तीस जून को इसकी शुरुआत कर देंगे। वाटर एटीएम से राहगीरों को पीने के लिए ठंडा पानी मिलेगा। एक रुपये इसका चार्ज रखा गया है।

राजीव श्रीवास्तव, सीईओ कैंट बोर्ड