-जीआरपी इंस्पेक्टर जनरल कोच में यात्रियों से वसूली करते दो सिपाहियों को रंगे हाथ धरा

- यात्री के भेष में पहुंचे थे इंस्पेक्टर, सीट के लिए सिपाहियों ने उनसे मांग लिए रुपए

>kanpur@inext.co.in

KANPUR : फ्राइडे देर रात जीआरपी इंस्पेक्टर त्रिपुरारी पांडेय भेष बदल कर हालचाल लेने निकल पड़े। वो सिपाहियों के सामने से निकल गए और वो उन्हें पहचान भी नहीं पाए। औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्लेटफार्म 10 पर जनरल कोच के बाहर खड़े जीआरपी सिपाही सुरेन्द्र कुमार मिश्रा व आरपीएफ सिपाही पवन यादव को कोच में बैठाने के लिए यात्रियों से अवैध वसूली कर रहे थे।

पैसे दो वरना जेल

जब जीआरपी इंस्पेक्टर जनरल कोच में चढ़ने लगे तो सिपाही उनसे भी सीट में बैठने के लिए रुपये मांगने लगे। जब इंस्पेक्टर ने पैसे किस बात का देने का सवाल सिपाहियों से किया तो उन्होंने इंस्पेक्टर को जेल भेजने की धमकी दी। इसके बाद इंस्पेक्टर ने अपना परिचय दिया तो सिपाहियों की हवाईयां उड़ गई। दोनों कर्मियों के खिलाफ यात्रियों से अभद्रता व अवैध वसूली करने के आरोप में जीडी में तस्करा दर्ज कराया। वहीं आरपीएफ इंस्पेक्टर राजीव वर्मा ने कहा कि सिपाहियों द्वारा किया गया यह अपराध क्षमा योग्य नहीं है। जीआरपी इंस्पेक्टर के शिकायत करने पर आरोपी सिपाहियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।