किस तरह डिजाइन किए गए हैं यह मोजे
एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'फ्री योर फीट' कान्सेप्ट पर बने यह मोजे एक तरह से जूते का ही काम करेंगे। इन्हें पहनने के बाद आपको ऐसा लगेगा कि, आप नंगे पैर हो। यह मोजे 'डायनीमा' नाम के धागों से तैयार किए गए हैं। डायनीमा धागों का इस्तेमाल पर्वतारोहियों की रस्सी बनाने में किया जाता है और यह स्टील से 15 गुना ज्यादा मजबूत होता है। इन मोजों को आप कहीं पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं, साथ ही इन पर पानी का कोई असर भी नहीं पड़ता।

एथलीट के लिए फायदेमंद

इन मोजों की डिजाइन पर ध्यान दें, तो तल्ले में रबर के छोटे-छोटे गिट्टक बनाए गए हैं। जो किसी भी तरह की सतह पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखता है। वैसे इन मोजों को खेल के दौरान जूतों की जगह पहनने के मकसद से तैयार किया गया है। वहीं एथलीट इन मोजों को उपयोग आसानी से कर सकते हैं। रनिंग, सर्फिंग, डाइविंग और साथ ही स्लैकलाइन वॉकिंग में भी इन मोजों का इस्तेमाल किया जा सकता है। मोजों को बनाने वाले डीटर हेश का कहना है कि, हम ऐसा फुटवियर तैयार करना चाहते थे, जो एथलीट्स को नंगे पैर होने का एहसास दे।

फटेंगे या घिसेंगे नहीं

मोजे बनाने वाली कंपनी का दावा है कि, यह मोजे न तो घिसेंगे और न ही फटेंगे। खेल के दौरान जब प्लेयर इनका इस्तेमाल करेगा तो यह काफी आरामदासक महसूस होगा। कंपनी का कहना है कि, डायनीमा के कारण ये मोजे काफी मजबूत हैं। इन मोजों को पर्वतारोहण, सर्फिंग, काइटसर्फिंग, डाइविंग, दौड़ और बीच वॉलीवाल जैसे कई खेलों के दौरान इस्तेमाल करके टेस्ट लिया जा चुका है। हालांकि इनकी कीमत अभी तय नहीं हुई, बताया जाता है एक जोड़ी मोजे की कीमत 80 डॉलर के करीब रखी जा सकती है।  

image credit : dailymail.co.uk

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk