- परिजनों का आरोप, एनआईसीयू के स्टॉफ ने दवा के अलावा चाय नाश्ते तक के पैसे लिए, इलाज में की लापरवाही

KANPUR: डफरिन हॉस्पिटल के एनआईसीयू में वेडनसडे को नवजात की मौत से भड़के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। नवजात के पिता का आरोप था कि एनआईसीयू के स्टॉफ ने इलाज में लापरवाही की डॉक्टर भी सिर्फ एक बार ही बच्चे को देखने आए। सारी दवाएं बाहर से मंगाई गई। यहां तक कि एनआईसीयू स्टॉफ ने खुद के लिए चाय नाश्ता भी उनसे मंगाया, लेकिन बच्चे का ठीक से इलाज नहीं किया जिससे उसकी मौत हो गई।

एनआईसीयू में था नवजात

बिठूर के सिंहपुर कछार निवासी दीप वर्मा की पत्‍‌नी शालिनी को प्रसव पीड़ा होने पर 16 अक्टूबर को डफरिन में भर्ती कराया गया था। उसी दिन डिलीवरी में शालिनी ने एक बच्चे को जन्म दिया। बच्चे की हालत सही नहीं होने पर उसे एनआईसीयू में भेज दिया गया। पिता दीप वर्मा के मुताबिक डॉ। राठौर उनके बच्चे को देख रहे थे लेकिन 3 दिन में वह सिर्फ एक बार ही उसे देखने आए। इस दौरान एनआईसीयू में सारी दवाईयां बाहर से मंगाई गई। वेडनसडे सुबह बच्चे की मौत हो गई जिस पर परिजनों ने हंगामा किया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने समझा बुझा कर मामला शांत कराया। जिसके बाद परिजन नवजात का शव लेकर चले गए।