- कोपेस्टेट, आईआईए, पीआईए समेत 8 प्रमुख औद्योगिक संगठनों ने भी समर्थन का किया था ऐलान

KANPUR: ट्रांसपोर्टर्स की चार दिन से चल रही बेमियादी हड़ताल सोमवार शाम को खत्म हो गई। दिल्ली में केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के बाद नेशनल ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की तरफ से स्ट्राइक वापस लेने का निर्णय हुआ। जिसके बाद शाम तक शहर में भी ट्रांसपोर्टर्स ने हड़ताल खत्म कर दी। इससे पहले दिन में ट्रांसपोर्टर्स के सपोर्ट में आईआईए, पीआईए, कोपेस्टेट समेत 8 प्रमुख औद्योगिक संगठनों की बैठक करके हड़ताल में शामिल होने की घोषणा कर दी थी। जिसके चलते हड़ताल का और भी व्यापक असर पड़ना तय था। ट्रकों की हड़ताल की वजह से सोमवार को कारोबार के नुकसान का आंकड़ा 7 अरब तक पहुंच गया था। वहीं जरूरी दवाओं समेत कई आवश्यक चीजों की किल्लत होने के साथ ही दाम बढ़ने भी शुरू हो गए थे।

औद्योगिक संगठनों ने भी किया था समर्थन का एलान

सोमवार को दादानगर स्थित कोपेस्टेट के ऑफिस में एक बैठक का आयोजन किया गया इसमें आईआईए, पीआईए, यूपी बिस्कुट मैन्यूफैक्चर्स एसोसिएशन, यूपी प्लास्टिक मैन्यूफैक्चर्स एसोसिएशन, अपट्रान इस्टेट सहकारी समिति, दादानगर उद्योग व्यापार मंडल और कानपुर कचरी फिंगर एसोसिएशन के पदाधिकारी शामिल हुए। कोपेस्टेट चेयरमैन विजय कपूर ने सभी संगठनों की ओर से ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल में शामिल होने की घोषणा कर दी। विजय कपूर समेत तमाम औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों ने टोल टैक्स खत्म वसूली में धांधली व टीडीएस लगाए जाने का विरोध किया और ट्रांसपोर्टर्स की मांग का समर्थन किया था। हड़ताल खत्म होने के बाद कोपेस्टेट चेयरमैन विजय कपूर ने कहा कि ये हमारी जीत है। आगे भी किसी उत्पीड़न पर हम चुप नहीं बैठेंगे बल्कि यूं ही आवाज उठाते रहेंगे।