- वीसी से आरोपी स्टूडेंट्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

- यूनिवर्सिटी में हो रही गुंडागर्दी के खिलाफ खड़े हुए स्टूडेंट

Meerut: सीसीएस यूनिवर्सिटी में तीन दिन पहले छात्रा को कार में खींचने का प्रयास करने और विरोध करने पर एलएलबी के एक स्टूडेंट को बीटेक के कुछ स्टूडेंट्स की पिटाई करने के मामले में स्टूडेंट्स वीसी से मिले। वीसी ने भी इस मामले में रिपोर्ट चीफ वार्डन को दी थी, जिसमें अभी तक कुछ नहीं हुआ। पीडि़त स्टूडेंट ने मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि आरोपियों द्वारा बार-बार धमकी दी जा रही है।

वीसी को दिखाए निशान

पीडि़त स्टूडेंट अंकित ने वीसी को आरोपी युवकों द्वारा पिटाई के निशान भी दिखाए। अंकित और इसके साथियों का कहना है कि पुलिस में भी रिपोर्ट दर्ज हो गई है, इसके बावजूद सभी आरोपी खुले घूम रहे हैं। जो अंकित को बार-बार मारने की धमकी दे रहे हैं। पीडि़त स्टूडेंट्स का यह भी आरोप है कि इससे पहले भी हुए मामलों में मेडिकल एसओ ने आरोपी युवकों को बचाया था। इस मामले में एसओ पर सत्ताधारी पार्टी का दबाव है और वो आरोपियों को गिरफ्तारी से बच रहे हैं, जबकि इन सभी पर जान से मारने के प्रयास की धाराओं में मुकदमा हुआ है। अंकित के साथ मौजूद स्टूडेंट्स में कुंवर सौरभ सिंह, धीरेंद्र बालियान, मोहित चौहान, शैंकी चौहान, देवव्रत प्रताप सिंह, पंकज चपराना, विवेक सिंह, अंकित मोतला, अमरीश बालियान और विपिन कुमार शामिल रहे।

इस मामले में मैं कुछ करता हूं। एसओ को भी कहा जाएगा, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए।

- वीसी गोयल, वाइस चांसलर, सीसीएसयू मेरठ