इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में रविवार को उपचार की नवीनतम विधियों पर चर्चा की गई। वैज्ञानिक संगोष्ठी में आए नारायण हृदयालय हॉस्पिटल बंग्लुरु के सर्जन डॉ। सौरभ राय ने वैरीकोस वैन के उपयोग की नवीनतम विधि रेडियोफ्रिक्वेंसी व लेजर द्वारा रक्त नलिकाओं के उपचार पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि वैरीकोस वेन के कारण खून का उल्टा बहाव होता है जिससे पैरों में दर्द, नसों में उभार, चमड़े के रंग में परिवर्तन आदि लक्षण उत्पन्न होते हैं। इसका इलाज रेडियोफ्रिक्वेंसल व लेजर के जरिए महज 30 से 45 मिनट में होती है। मरीज उसी दिनअपना इलाज कराकर वापस आ जात है। संगोष्ठी की ध्अयक्षता एएमए अध्यक्ष डॉ। आलोक मिश्र ने की। संचालन डॉ। आशुतोष गुप्ता ने किया। इस मौके पर डॉ। आरकेएस चौहान, डॉ। जीएस सिन्हा, डॉ। वीके मिश्रा, डॉ। बीके मिश्रा, डॉ। युगांतर पांडेय, डॉ। दीपक गुप्ता, डॉ। ओपी बजाज उपस्थित रहे व आभार डॉ। त्रिभुवन सिंह ने जताया।