-दुल्हन के गहने और नकदी ले जाते हैं चोर

-शहर में पहले भी कई बार हो चुकी वारदातें

GORAKHPUR: शादी विवाह के सीजन में मैरेज हालों में मामूली सी लापरवाही भारी पड़ सकती है। चोरों का गैंग नकदी और गहने उड़ाकर चपत लगा सकता है। पूर्व में हुई घटनाओं को देखते हुए जिला पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। सभी मैरेज हालों में सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त करने के साथ-साथ प्राइवेट सुरक्षा बढ़ाने को कहा गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि भीड़भाड़ का फायदा उठाकर चोर-उचक्के लोगों का सामान, नकदी गहने, बाइक और फोर व्हीलर चुरा ले जाते हैं। इसलिए काफी सजग रहने की जरूरत है।

हर साल होती है वारदातें

मैरिज सीजन शुरू होते ही शहर में चोरी की वारदातें सामने आती हैं। मैरेज हाल, लॉन और होटल के कमरों से गहने, नकदी, सामान और मोबाइल फोन की चोरियां हो जाती है। शहर में कई बार दूल्हा-दुल्हन के कमरों से लाखों रुपए के सामान गायब हो चुके हैं। शादी समारोह के दौरान सामान गायब होने पर हाय-तौबा मचती है तो लोग परेशान हो उठते हैं। सूचना देने के बाद पुलिस भी मामले में टालमटोल करने लग जाती है। ऐसे में नकदी और गहनों के गायब होने पर बरामदगी बड़ी मुश्किल से हो पाती है। हर साल इस तरह की वारदातें होने से पुलिस ने अलर्ट किया है।

यह इंतजाम करने की हिदायत

-हर मैरेज हाल और लॉन में सीसीटीवी कैमरों का इंतजाम किया जाएगा।

-शादी समारोह के दौरान मैरेज हाल की ओर से सुरक्षा के लिए कर्मचारी तैनात रहेंगे।

-कीमती गहनों, नकदी की सुरक्षा के संबंध में संबंधित लोगों को हिदायत दी जाएगी।

-घराती और बराती दोनों पक्ष के लोग संदिग्ध लोगों पर नजर रखते हुए उनको चिह्नित करेंगे।

मैरेज हाल में काम करने वाले कर्मचारियों का पूरा ब्यौरा मैरेज हाल संचालक रखेंगे।

पुलिस का पेट्रोलिंग दस्ता रात में मैरेज हाल, बारात घर की ओर गश्त करेगा।

पूर्व में हुइर् घटनाएं

31 जुलाई 2017: खोराबार एरिया के कुसम्ही बाजार में कई मैरेज हाल में चोरी, जांच में एक दंपति को पकड़ा गया।

28 नवंबर 2017: कैंट एरिया के मोहद्दीपुर में एक मैरेज हाल से सामान चोरी, हंगामा।

25 जनवरी 2016: कोतवाली एरिया के मैरेज हाल से आठ लाख के गहने, सीसीटीवी फुटेज से चोरों का सुराग मिला।

17 दिसंबर 2013: मैरेज हाल में गहने, नकदी चुराने वाला मध्य प्रदेश का गैंग पकड़ा गया। 10 से अधिक मामलों का पर्दाफाश

29 जनवरी 2012: गोरखनाथ एरिया के एक मैरेज हाल में छोटे बच्चे चोरी करने के आरोप में पकड़े गए, नकदी और गहने बरामद

लगन सीजन में इस तरह की वारदातें होती हैं। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए मैरिज हाल और अन्य बारात घरों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया है। पूर्व में हुई घटनाओं को देखते हुए अलर्ट किया गया है।

आलोक कुमार, एसपी क्राइम