राहुल तोंदुलकर
ये बच्चा तो आपको याद ही होगा। 2005 के हैरिस शील्ड गेम्स में शानदार 357 रनों के साथ इसने लोगों की जबरदस्त तारीफें बटोरीं। कामयाबी का सूरज सामने ऐसे चमकता दिख रहा था कि दूसरे ही दिन इनको मुंबई इंडर 17 टीम में चुन लिया गया। फिर उसके बाद क्या हुआ। अचानक इनका नाम ही खो गया। इनके रिकॉर्ड को एक हफ्ते के अंदर यश गांधी ने तोड़ दिया। उसके बाद अंडर 17 में ये अपने रिकॉर्ड को दोबारा कभी ऊपर नहीं उठा पाए। इसके बाद क्या अब आप राहुल को कहीं कोई रिकॉर्ड तोड़ते देखते हैं।

गुमनामी में खो गए ये क्रिकेटर्स भी बन सकते थे तेंदुलकर और धोनी

अनंत सोलकर     
जैसा नाम वैसा काम। यही मुहावरा सजता है इनकी पर्सनालिटी को। एकनाथ सोलकर के छोटे भाई अनंत सोलकर ने 1968 में इंटर स्कूल गेम्स के दौरान 396 रन बनाने और 6 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। उसके बाद ऐसी भी खबरें सुनने को मिलीं कि इंडियन क्रिकेट टीम में एक और सोलकर क्रिकेटर जल्द नजर आएंगे, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा हो न सका और इनका भी नाम कहीं खो गया।

गुमनामी में खो गए ये क्रिकेटर्स भी बन सकते थे तेंदुलकर और धोनी

संजीव जाधव
संजीव जाधव का नाम बहुत कम सुनने में आया होगा। हालांकि इन्होंने 422 रनों के बेहतरीन स्कोर के साथ शुरुआत की। ये वक्त था 1985 का, जब इन्होंने सैक्रेड हार्ट ब्वॉयज हाईस्कूल की ओर से क्रिकेट खेलकर ये स्कोर खड़ा किया था। उनके इस प्रदर्शन को देखकर लोग कहने लगे थे कि संजीव वाकई बहुत जबरदस्त खेलते हैं, लेकिन उसके बाद सिर्फ 3 ही गेम्स के बाद इनका नाम भी कहीं खो गया। अब फिलहाल एयर इंडिया के टिकटिंग डिपार्टमेंट में संजीव 9 से 5 की जॉब कर रहे हैं।   

गुमनामी में खो गए ये क्रिकेटर्स भी बन सकते थे तेंदुलकर और धोनी

रमेश नागदेव
क्रिकेट की शुरुआत में रमेश नागदेव का केस बेहद इंट्रेस्टिंग है। इनके सामने दो विकल्प थे। या तो ये खुद के लिजेंड बनने को चुनें या फिर देश से बाहर जाकर अपना कॅरियर बनाएं। कॅरियर बनाने के लिए इनको अमेरिका जाना था। ठीक उसी समय हिंदी विद्या भवन में हैरिस शील्ड मैच के दौरान 427 रन बनाकर ये क्रिकेट की दुनिया में सुर्खियों में आ गए। गुजरात के इस बैट्समैन ने बैटिंग कर सबसे ऊंचा स्कोर खड़ा कर दिया था। तभी सरफराज खान ने 439 रन बनाकर इनका रिकॉर्ड तोड़ दिया। उसके बाद रमेश ने भी कॅरियर के लिए देश छोड़ने का विकल्प ही चुना।   

गुमनामी में खो गए ये क्रिकेटर्स भी बन सकते थे तेंदुलकर और धोनी

दीपक चौगले
यहां एक और नाम है दीपक चौगले। स्पोर्ट स्टार ट्रॉफी अंडर 13 में इन्होंने नाबाद 400 रनों का स्कोर खड़ा किया। ये मैच खेला गया था कर्नाटक और गोवा के बीच 1997 में। इसके बाद 2002 से 2003 के बीच इन्होंने 26 फर्स्ट क्लास मैच खेले। सभी मैचों में इनका टोटल स्कोर रहा 1082 रन, जो एक मैच में 400 रन बनाने वाले के लिए कम था। 2012 तक तो ये कुछ मैचों में नजर आए, लेकिन उसके बाद इनका नाम भी खो गया।  

गुमनामी में खो गए ये क्रिकेटर्स भी बन सकते थे तेंदुलकर और धोनी

Sports News inextlive from Sports News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk