आसमान से 2016 में अमरीका ने गिराए इतने बम
अमेरिका ने पिछले साल यानी 2016 में अपनी एयरफोर्स को काफी व्यस्त रखा। खासतौर पर आसमान से बमबारी कराने के मामले में अमेरिका ने रिकॉर्ड ही तोड़ दिया। फॉरेन रिलेशंस काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका ने 2016 में कुल 26,171 बम बरसाए। ये सभी बम कुल 7 मुस्लिम देशों में गिराए गए थे। जिसमें इराक, सीरिया और पाकिस्तान शामिल हैं।

आसमान से 2016 में अमरीका ने गिराए इतने बम
इराक :
इराक और अमेरिका के बीच चल रही लड़ाई को कई साल हो गए। यह सिलसिला 2016 में भी बदस्तूर जारी रहा। अमेरिका ने यहां पर काफी ज्यादा एयरस्ट्राईक की। रिपोर्ट की मानें तो अमेरिका ने इराक में कुल 12,095 बम गिराए।

आसमान से 2016 में अमरीका ने गिराए इतने बम
सीरिया :
सीरिया में ISIS के खिलाफ जारी जंग में अमेरिका ने डटकर सामना किया। अमेरिका सेना ने सीरिया में घुसकर ISIS को मुंहतोड़ जवाब दिया। शायद यही वजह है अमेरिका द्वारा सबसे ज्यादा एयर स्ट्राईक सीरिया में की गई। यहां पर अमेरिकी सेना ने कुल 12,192 बम बरसाए।

आसमान से 2016 में अमरीका ने गिराए इतने बम
अफगानिस्तान :
इराक और सीरिया के अलावा एक और मुस्लिम देश अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना ने तबाही मचाई। यहां पर अमेरिका ने 2016 में कुल 1,337 बम गिराए जोकि 2015 के आंकड़ों से तकरीबन एक हजार ज्यादा है।

आसमान से 2016 में अमरीका ने गिराए इतने बम
लीबिया :

लीबिया जैसे देश में भी अमेरिका ने अपनी एयर स्ट्राईक जारी रखी। यहां पर लगभग 500 से ज्यादा बम गिराए गए।

आसमान से 2016 में अमरीका ने गिराए इतने बम
यमन :
खाड़ी देश यमन जिसका अमेरिका से कोई लेना-देना नहीं। इसके बावजूद अमेरिकी सेना ने यहां 34 बार बम बरसा ही दिए।

आसमान से 2016 में अमरीका ने गिराए इतने बम
पाकिस्तान :
भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान जो एक समय अमेरिका के भरोसे चलता था। यहां पर भी अमेरिकी सेना ने तीन बार बमबारी की।

Source : trueactivist.com

International News inextlive from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk