LUCKNOW: यूपी बोर्ड के मूल्यांकन की लास्ट डेट शनिवार को पूरा हो जाएग। संडे को सभी सेंटर्स को ओएमआर शीट पर फाइनल डेटा भर कर बोर्ड को भेजना होगा। राजधानी में मूल्याकंन के लिए बनाए गए पांच सेंटर्स में तीन पर शनिवार को मूल्यांकन का काम पूरा हो जाएगा। जबकि दो सेंटर्स पर मूल्यांकन का काम जारी रहेगा। इन सेंटर्स पर कॉपियों के मूल्यांकन पूरा होने में एक वीक का समय लगने की संभावना बताई जा रही है। राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज सबसे पहले अपना मूल्यांकन का काम खत्म हो जाएगा। इस सेंटर्स पर सबसे कम कॉपियां बची है। अब तक निशातगंज में लगभग क् लाख 77 हजार कॉपियां चेक हो चुकी है। जबकि शनिवार के लिए बस ख् हजार भ्00 कॉपियां चेक करने को शेष रह गई हैं। वहीं केकेवी में अब तक क् लाख ब्0 हजार कॉपियां चेक हो चुकी है और शेष पांच हजार कॉपियां ही बची हैं। जो शनिवार को चेक हो जाएंगी। अमीनाबाद इंटर कॉलेज में हालांकि अभी क्म् हजार कॉपियां चेक होनी बाकी है। वहीं राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में लगभग एक लाख कॉपियां चेक होना अब भी बाकी है। इसलिए यहां मूल्यांकन लभग चार से पांच दिन और चलेगा। जुबली के प्रिंसिपल देवकी सिंह का कहना है कि परीक्षकों की संख्या बढ़ा दी गई है। जल्द ही कॉपियां चेक हो जाएंगी। वहीं हुसैनाबाद इंटर कॉलेज में चार से पांच हजार कॉपियां ही शेष हैं लेकिन यह सभी कॉपियां होमसाइंस की हैं जिन्हें चेक करने वाले परीक्षकों की संख्या ब्0 है।