शो के लिए की थी खास तैयारी

जेवियरोत्सव की क्रिएटिव राइटिंग इवेंट में फस्र्ट प्राइज जीतनेवाली स्टूडेंट अनन्या घोष बताती हैं कि वे लास्ट ईयर से ही इसकी प्रिपरेशन में जुटी हुई थी। बचपन से ही राइटिंग का शौक रहा है। जेवियरोत्सव में मुझे अपनी एबिलिटी दिखाने का मौका मिला। वैसे लास्ट ईयर भी इस इवेंट में पार्टिसिपेट की थी। इस साल विनर बनने से काफी उत्साह बढ़ा है। आगे और अच्छा करने के लिए मेहनत करूंगी।

बचपन से है डांस करने का शौक
स्टूडेंट आरती पांडेय बताती हैं कि उसे जेवियरोत्सव का बेसब्री से इंतजार था। इस प्रोग्राम के डांस इवेंट के लिए काफी मेहनत की थी.  इस फेस्टिवल में हमें परफॉर्मेंस देने के लिए भले ही पांच मिनट दिए जाते हैं, पर इसके लिए हम कई दिन पहले से ही तैयारी शुरू कर देते हैं। आखिर बेहतर परफॉर्म जो करना है।

मौका मिला तो दिखा टैलेंट
जेवियरोत्सव में अपनी आवाज से दर्शकों का दिल जीतनेवाली तुहीना को भी बचपन से ही सिंगिग का शौक है। वो कहती हैं कि पढ़ाई की वजह से रियाज के लिए ज्यादा समय नहीं निकाल पाती हूं, पर जेवियरोत्सव में मुझे अपनी सिंगिंग एबिलिटी दिखाने का मौका मिला। इस फेस्ट के लिए कई दिनों तक रिहर्सल की। वैसे भी स्टेज में परफॉर्मेंस देने का अलग ही आनंद आता है। मेरे विचार से जेवियरोत्सव एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां स्टूडेंट्स को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलता है।

पढ़ाई और डांस साथ-साथ
स्टूडेंट हसन ने भी कॉलेज के एनुअल फेस्ट के लिए काफी तैयारी की थी। रॉक शो करने के शौकीन हसन बताते हैं कि बचपन से ही वे पढ़ाई के साथ डांस करते आ रहे हैं। जब जेवियरोत्सव में स्टेज पर परफॉर्मेंस देने का मौका मिला तो दिल खुश हो गया, क्योंकि मेरा मकसद जो पूरा हुआ था।

National News inextlive from India News Desk