KANPUR :

बिधनू में शुक्रवार को लाइब्रेरियन की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। वो रात में खाना खाने के बाद सो गया, लेकिन वो सुबह उठा नहीं। पत्नी ने उसको जगाने की कोशिश की तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। जिससे घर पर कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर शव को पोस्टमार्टम भेज दिया। बिधनू में रहने वाले रामचंदर के तीन बेटे है। जिसमें प्रदीप मिश्रा (25) दूसरे नम्बर का था। वो इंजीनियरिंग कालेज में लाइब्रेरियन था। उसके परिवार में पत्नी प्रीति और तीन बच्चे हैं। वो गुरुवार को कालेज गया था। वो घर आने के बाद खाना खाकर सो गया। सुबह प्रीति ने उसको जगाया, तो पता चला कि उसकी मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर शव को पोस्टमार्टम भेज दिया। एसओ का कहना है कि प्रथम दृष्टया हार्टअटैक से मौत प्रतीत हो रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सच्चाई का पता चलेगा।