-मतदान की व्यस्तता में सूचना के बाद भी घंटों बाद पहुंची पुलिस

फीरोजाबाद: दो परिवारों को मकान में ताला लगा बाहर जाना महंगा साबित हुआ। यहां चोरों ने धावा बोल इतमीनान से पूरा घर खंगाल डाला। चोर मकानों के ताले तोड़ नगदी और आभूषण चोरी कर ले गए। कंट्रोल रूम पर सूचना दिए जाने के बाद भी पुलिस घंटों देरी से पहुंची।

थाना रामगढ़ क्षेत्र अंतर्गत मुहल्ला सैलई निवासी दिनेश प्रभाकर पुत्र पूरन चंद्र परिवार के साथ शुक्रवार सुबह आगरा के एत्मादपुर रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गए थे। रात्रि में चोर मकान के मुख्य गेट का ताला तोड़ अंदर प्रवेश कर गए और फिर इतमीनान से पूरा घर खंगाल डाला। शनिवार सुबह पड़ोसियों ने ताले टूटा देखा तो दिनेश को सूचना दी। दिनेश परिवार के साथ घर लौटा और कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद भी पुलिस घंटों देरी से पहुंची। दिनेश ने बताया चोर दो जोड़ी पायल, दो सोने की जंजीर, दो लौंग, दस जोड़ी बिछिया चांदी के और हजारों रुपये ले गए। इसके बाद चोरों ने दिनेश के मकान से 50 मीटर दूर मानसिंह पुत्र मेवाराम के मकान में धावा बोला। यहां से भी ताले तोड़ सोने की दो अंगूठी, एक कर्धनी, एक बेसर, एक टीका व 300 रुपये के सिक्के तथा दस हजार रुपये चोरी कर चोर फरार हो गए। मानसिंह ने बताया वह शुक्रवार को परिवार के साथ पैतृक गांव जसराना के गांव बिजनी कौरारा वोट डालने गया था। थाने में तहरीर दी है। एसओ प्रवेश कुमार ने बताया जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।