- गोरखपुर में थमने का नाम नहीं ले रही हैं चोरी की वारदातें, फिर तीन जगहों पर चोरी - पीपीगंज में ग्राहक सेवा केंद्र, सजहनवां में सराफा की दुकान को चोरों ने बनाया निशाना - गोला एरिया में दरवाजे पर खड़ी पिकअप और भैंस भी चुरा ले गए चोर GORAKHPUR: तमाम कोशिशों के बाद भी पुलिस चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा पा रही। बुधवार की रात एक बार फिर जिले में चोरों में वारदातों की हैट्रिक मारी। पीपीगंज में ग्राहक सेवा केंद्र से लेकर गोला सहजनवां एरिया में चोरी में बड़ी वारदात को अंजाम दिया। वहीं गोला में भी चोरों ने घर से लेकर पिकअप और दरवाजे पर बंधी भैंस भी नहीं छोड़ी। लगातार बढ़ती जा रही चोरी की इन वारदातों से जहां पुलिस की नींद हराम हो रखी है, वहीं इससे पब्लिक का भी गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। सर्राफा की दुकान से लाखों की चोरी सहजनवां एरिया के जैतपुर कस्बे में चोरों ने बुधवार की रात एक सराफा की दुकान को निशाना बनाया। दुकान के चार दरवाजों को गैस कटर से काट दिया और लाखों रुपए के सोने व चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। सुबह घटना की सूचना पाकर पुलिस सहित डाग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई और मामले की पड़ताल में जुट गई। जैतपुर चौराहे पर केशव प्रसाद की पूर्णमासी सर्राफ नाम से ज्वेलर्स की दुकान है। रोज की दुकान सराफ बुधवार की रात भी दुकान बंद कर घर चले गए। गुरुवार की सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो शटर से लेकर सभी दरवाजे टूटे देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। सराफा के मुताबिक चोरों ने दुकान से करीब तीन लाख रुपए से अधिक के सोने व चांदी के जेवर पर हाथ साफ किया है। हालांकि वर्ष 2001 से 2017 तक इस दूकान में चोरी की यह चौथी घटना है। ग्राहक सेवा केंद्र में नकब लगाकर चोरी पीपीगंज के सटे टीचर कालोनी में स्थित बैक आफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र पर बुधवार की रात दीवार में नकब लगाकर चोर 10 हजार नगदी समेत जरूरी कागजात उठा ले गए। पीपीगंज नगर पंचायत से सटे साहबगंज ग्राम सभा के टीचर कालोनी मे स्थित बैंक आफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र पर चोरों ने दीवार के उपर से नकब लगा कर काउंटर मे रखा करीब दस हजार का सिक्का और बैंक का एग्रीमेंट कागज और बैक के जरूरी कागजात चुरा ले गए। गुरुवार की सुबह बैक के कर्मचारी पहुचें तो देखे कि बैंक में उपर से नकब लगाकर चोरी हुई है। बैंक अधिकारियों की सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन के बाद चोरों की तलाश में जुटी हुई है। दरवाजे के सामने खड़ी पिकअप चोरी वहीं गोला एरिया में जानीपुर के रमेश जायसवाल की बुधवार की रात दरवाजे के सामने से खड़ी महिंद्रा पिकअप गाड़ी चोरी हो गई। चोरी की घटना दुकान के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना कि जानकारी पुलिस को दे दी गई है। गोला-कौड़ीराम मार्ग के जानीपुर चौराहे पर रमेश की घर में ही दुकान है। बुधवार की रात रोज की तरह देर शाम को दरवाजे के सामने खड़ी एक यूपी 53 सीटी 7220 महिंद्रा बोलेरो पिकअप गाड़ी चोरो ने उड़ा दी। सुबह इसकी जानकारी हुई तो लोगों ने 100 नंबर पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता लगाने मे जुट गई है। भैंस भी चुरा ले गए चोर इतना ही नहीं गोला के बर्राह गांव शिवपलटन प्रजापति की भैस बीती रात चोरी हुई। पीडि़त ने गोला पुलिस को तहरीर दे दी है। गोला कौड़ीराम मार्ग पर बर्राह गांव के चौराहे पर सड़क किनारे शिवपलटन का घर है। बुधवार को दरवाजे पर भैंस बांधकर पूरा परिवार सो रहा था। रात एक बजे जब शिवपटलन बाहर निकले तो भैंस चोरी हो चुकी थी।