- नौकर ने एटीएम का पिन नंबर पता कर चुराए रुपये

- एटीएम से धीरे-धीरे करके निकाला कैश

LUCKNOW : एटीएम का पिनकोट शेयर करने का एक कारोबारी महिला को भारी पड़ गया। आरोपी ने महिला के अकाउंट से धीरे-धीरे करके ढाई लाख रुपये कैश उड़ा दिये। महिला कारोबारी को इसकी जानकारी तब हुई जब वह बैंक में पासबुक की पोस्टिंग कराने पहुंची। महिला कारोबारी ने चिनहट थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। चिनहट पुलिस ने बताया कि महिला के नौकर ने ही उसके अकाउंट से कैश उड़ाये हैं।

एटीएम का कोट जानता था कर्मचारी

चिनहट गणेशपुर निवासी रेशमा की मटियारी चौराहे पर जिंदल स्टील हाउस के नाम से दुकान है। उनकी दुकान पर अलीगंज निवासी अजीत सिंह चौहान नौकरी करता था। रेशमा के मुताबिक बातचीत के दौरान अजीत ने उसके एटीएम कार्ड के पिन नंबर की जानकारी हासिल कर ली थी। उन्होंने बताया कि मौका पाकर अजीत ने उनका एटीएम कार्ड चोरी कर लिया। वहीं बैंक पहुंच कर जब उन्होंने पासबुक अपडेट कराई तो खाते से 2.51 लाख रुपए निकालने की जानकारी मिली। रेशमा ने बैंक मैनेजर से मुलाकात कर खाते से गलत तरीके से रुपये निकाले जाने की बात कही। मैनेजर ने मामले की जांच कराई तो पता चला कि एटीएम कार्ड के जरिये कैश निकाला जा रहा है। रेशमा ने चिनहट कोतवाली में अजीत सिंह चौहान के खिलाफ चोरी व धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।