गुलरिहा इलाके के हरसेवकपुर नंबर एक नरिया टोला में सोमवार शाम चोर शिक्षक के बंद घर का ताला तोड़कर नकदी समेत कीमती सामान उठा ले गए। परिजन देर रात जब घर पहुंचे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल के बाद चोरों की तलाश शुरू कर दी। डॉक्टर शिव कुमार गुलरिहा इलाके के हरसेवकपुर नंबर एक नरिया टोला में मकान बनवा कर रहते हैं। वह महराजगंज जिले के चौक स्थित महंत अवेद्यनाथ महाविद्यालय में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं। सोमवार दोपहर में वह मकान में ताला लगाकर पूरे परिवार के साथ अपनी भाभी को देखने एक अस्पताल चले गए थे। शहर में स्थित एक निजी अस्पताल में उनकी भाभी का आपरेशन हुआ है। देर रात वह मकान पर पहुंचे तो मुख्य दरवाजे पर लगा ताला टूटा मिला। अंदर जाने पर सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना 100 नंबर पर पुलिस को दी। पुलिस को दिए तहरीर में 12 हजार नकदी, मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी समेत अन्य कीमती सामान गायब होने की सूचना दी है।

-----

ऑटो से बैट्री चुराते दो चोरों को दबोचा

गुलरिहा इलाके के झुंगिया बाजार के रवि कुमार गुप्ता ने अपनी ऑटो दरवाजे पर खड़ा कर रखा था। मंगलवार सुबह 5 बजे ऑटो से बैट्री खोल रहे दो युवकों को लोगों ने पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस उन्हें थाने उठा लाई। पुलिस की पूछताछ में उनकी पहचान शाहपुर के मोतीपोखरा बशारतपुर के रवि याकूब और कृष्णानगर कॉलोनी के पंकज चौहान के रूप में हुई।