-शाहपुर की घटना

-ताला तोड़कर घुसे थे चोर, पुलिस पर की फायरिंग

-दरोगा, बेटी-बहू के साथ गए थे बिहार, पत्‍‌नी गई थी मंदिर

-खोखा बरामद, चोरी का केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी

GORAKHPUR: शाहपुर एरिया के सरस्वतीपुरम कॉलोनी में रिटायर्ड दरोगा ललन पाठक का घर चोरों ने साफ कर लिया। 70 हजार नकद समेत लगभग आठ लाख के जेवरात चोर उड़ा ले गए। इसी बीच ललन की पत्‍‌नी के आने पर चोर छत पर जाकर छिप गए। पत्‍‌नी की सूचना पर आई पुलिस को देखते ही चोर फायरिंग करने लगे। तीन राउंड फायरिंग कर चोर फरार हो गए। पुलिस चोरी का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। मौके से पुलिस को दो खोखे मिले हैं।

पुलिस डिपार्टमेंट से रिटायर ललन पाठक सरस्वतीपुरम कॉलोनी में मकान बनवाकर परिवार के साथ रहते हैं। घर में पत्‍‌नी के अलावा बेटा और बहू रहते हैं। बेटे के ससुराल सीवान में मंगलवार को तिलक समारोह था। तिलक में शामिल होने के लिए बेटे बहू के साथ ललन पाठक भी चले गए। पत्‍‌नी भी कॉलोनी के पास गायत्री मंदिर पर चल रहे कार्यक्रम में चली गई। इसी बीच मौका पाकर बाउंड्रीवॉल कूदकर चोर घर में दाखिल हो गए और मेन गेट का ताला तोड़कर घर में घुसे चोरों ने नकदी और जेवर चोरी कर ली। अभी चोर अंदर ही थे तभी रात 10 बजे के करीब पत्‍‌नी घर पहुंची। उनके आने की आहट पाते ही चोर छत पर जाकर बाहर से दरवाजा बंद कर छिप गए। पत्‍‌नी के शोर मचाने पर आसपास के लोग जुट गए और पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पाते पादरी बाजार चौकी की पुलिस भी आ गई। छत पर चढ़ कर छिपे चोर के ऊपर ईंट से प्रहार किए, जिस पर चोर ने उन्हें निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ दो राउंड फायरिंग की और दूसरे छत पर कूद गए। तभी पादरी बाजार पुलिस चौकी प्रभारी गिरीश चन्द राय भी अपनी टीम के साथ पहुंच गए। पुलिस बल को देखते ही चोर हवा में फायरिंग करते हुए फरार हो गए। मंगलवार रात में ही चोरी की सूचना मिलते ही ललन पाठक भी घर लौट आए। ललन के अनुसार, दस थान सोना, चार थान चांदी और 70 हजार रुपए नकद चोर ले गए हैं।