-सेकेंड एसी में एनसीआरएमयू के मंडलीय मंत्री का सूटकेस चोरों ने किया पार, पिस्टल, कारतूस, समेत कीमती जेवर थे

KANPUR: ट्रेनों में चोरों के निशाने का शिकार बुधवार को एनसीआरएमयू के मंडलीय मंत्री बने। इंदौर-पटना एक्सप्रेस के सेकेंड एसी कोच में सफर के दौरान चोरों ने उनका लाइसेंसी पिस्टल व कीमती जेवरों से भरा सूटकेस पार कर दिया। मूलरूप से कानपुर देहात के पुखरायां में रहने वाले आरएन यादव पटना में एनसीआरएमयू में मंडलीय मंत्री हैं। वह रेलवे में ईडीपी विभाग में तैनात हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को उरई में रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में आए थे। मंगलवार देर रात वह पटना-इंदौर एक्सप्रेस से वापस लौट रहे थे। उनका रिजर्वेशन सेकेंड एसी कोच की 23 नंबर सीट पर था। सफर के दौरान उन्हें नींद आ गई। इसी दौरान चोर उनका सूटकेस पार कर ले गए। उनकी आंख खुली तो सूटकेस गायब था। मंडलीय मंत्री का सूटकेस चोरी होने की सूचना उरई स लेकर कानपुर सेंट्रल तक पहुंची। फौरन टीटीआई समेत स्कार्ट के सिपाही पहुंच गए। कोच में ही तलाशी भी ली गई,लेकिन सूटकेस नहीं मिला। आरएन यादव के मुताबिक सूटकेस में उनका लाइसेंसी पिस्टल, कारतूस, जेवर और 10 हजार रुपए थे।