- घोष कंपनी चौराहे पर स्थित है दुकान, महंगे हैंडसेट ले गए चोर

GORAKHPUR: कोतवाली एरिया के घोष कंपनी चौराहे पर स्थित जायसवाल डिस्ट्रीब्यूटर नामक मोबाइल शॉप से बुधवार देर रात चोरों ने ढाई लाख रुपए से अधिक के मोबाइल हैंडसेट उड़ा दिए। सूचना पाते ही सुबह पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉयड मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए। वहीं घोष कंपनी चौराहे पर पुलिस पिकेट से महज सौ कदम की दूरी पर हुई इस चोरी की बड़ी वारदात से व्यापारियों में आक्रोश है। चोरों ने दुकान की शटर का ताला तोड़कर बड़े ही आराम से इस वारदात को अंजाम दिया है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि चोर दुकान में रखे हैंडसेट के डिब्बों को बड़े ही इत्मीनान से खोलकर सिर्फ उसमें से मोबाइल ही ले गए। इतना ही नहीं चोरों ने दुकान में रखे सिर्फ कीमती मोबाइल फोन पर ही हाथ साफ किया है।

टूटा था शटर का ताला

घोष कंपनी के ही रहने वाले अमरीश जायसवाल की चौराहे पर जायसवाल डिस्ट्रीब्यूटर के नाम से मोबाइल की दुकान है। अमरीश के मुताबिक मंगलवार रात वह दुकान बंद कर घर चले गए थे। वहीं बुधवार को मतदान होने की वजह से दुकान बंद थी। गुरुवार सुबह जब वह दुकान खोलने गए तो शटर का ताला टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो चोरी की जानकारी हुई। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। उधर घटना की जानकारी होने पर पूर्वाचल उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष रमेश चंद्र गुप्ता भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि चौराहे पर पिकेट के पुलिस जवान तैनात होने के बावजूद भी ऐसी घटना होना कोतवाली पुलिस की निष्क्रियता को दर्शाता है। रमेश चंद्र ने घटना का जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने की मांग उठाई।