JAMSHEDPUR: कीताडीह निवासी देवंती देवी (42) का पेटीकोट व साड़ी ब्लेट से चीर कर चोरों ने डेढ़ लाख मूल्य के जेवरात व दस हजार नगद की पोटली चुरा ली। घटना साउथ बिहार एक्सप्रेस बोगी संक्ख्या एस 11, सीट नंबर आठ में आसनसोल स्टेशन के पास की है। देवंती देवी बुधवार को टाटानगर स्टेशन पहुंचने के बाद चोरी की शिकायत जीआरपी थाना में की।

यह है पूरा मामला

कीताडीह निवासी देवंती देवी 12 दिसंबर को साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन में राजेंद्र नगर से सवार होकर टाटानगर स्टेशन के लिए आ रही थी। रास्ते में आसनसोल के पास वह अपनी सीट में लेटी थी, जिससे उनकी आंख लग गई। देवंती देवी ने अपने पेटीकोट के अंदर एक कपड़े का थैला बनाकर उसके अंदर दो सोने की चेन, एक ब्रेसलेट, सोने का झुमका सहित दस हजार रुपए रखकर कर उसे अपने पेटीकोट के साथ सिलाई कर लिया था। लेकिन चोरों ने ब्लेट की मदद से पेटीकोट व साड़ी काट कर उस थैले को चुरा लिया, जिसका पता देवंती देवी को नहीं चला। कुछ देर के बाद जब देवंती देवी की नींद खुली तो उन्हें चोरी होने की बात का पता चला। इसके बाद उन्होंने टाटानगर जीआरपी थाने में मामला दर्ज कराया।