- गोला बाजार में पंक्चर बनवा रहा था राहगीर

- CCTV फुटेज की मदद से हो रही तलाश

GORAKHPUR: गोला कस्बे में गुरुवार की दोपहर पंक्चर बनवा रहे युवक के बाइक की डिग्गी से उचक्कों ने 40 हजार रुपए उड़ा दिए। दिन दहाडे़ हुई घटना से लोग दंग रह गए। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। जांच में जुटी पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही रुपए लेकर भागने वालों को दबोच लिया जाएगा।

बहन की शादी के लिए थे पैसे

गोला के पड़ैनिया निवासी धर्मेद्र कुमार राजमिस्त्री हैं। उनकी बहन रंजना की शादी तय हो गई है। गुजरात में रहकर काम करने वाले धर्मेद्र के भाइयों ने उनके एकाउंट में रुपए डाले थे। गुरुवार को धर्मेद्र अपनी पांच साल की बेटी जया संग रुपए निकालने के लिए यूनियन बैंक की गोला ब्रांच में गए। वहां एकाउंट से नकदी निकालकर डिग्गी में रख लिया। स्टैंड से बाइक उतारने पर मालूम हुआ कि पंक्चर हो गई है।

पंक्चर बनाते समय हुई वारदात

बैंक के पास कुछ ही दूरी पर पंक्चर की दुकान थी। बाइक ढकेलकर धर्मेद्र वहां पहुंचे। बाइक खड़ी कर बेटी संग पेड़ की छांव में बैठ गया। पंक्चर मिस्त्री दूसरी बाइक का पहिया खोल रहा था। तभी बाइक सवार दो युवक पहुंचे। उनमें से एक युवक उतरा। धर्मेद्र के बाइक की डिग्गी में चाबी लगाकर खोल दिया। लोग कुछ समझ पाते, इसके पहले नकदी लेकर दोनों युवक बाइक से फरार हो गए। शोर मचाते हुए लोगों ने बदमाशों का पीछा किया लेकिन तब वह बड़हलगंज रोड पर काफी दूर जा चुके थे।