-सीबीगंज के सनईया रानी गांव में चोरों ने ट्यूजडे रात उड़ाया लाखों का माल

-सुबह जागने पर ग्रामीणों को हुई चोरी की जानकारी, सूचना पर पहुंची पुलिस

BAREILLY:

छह घरों में एक रात हुई चोरी ने बरेली पुलिस की मुस्तैदी की पोल खोल कर रख दी। सीएम के जाने के बाद मंडे सुबह से ही पुलिस कप्तान थाना पुलिस को चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के निर्देश दे रहे थे और ट्यूजडे रात सीबीगंज के सनईया में चोरों ने लाखों रुपए का माल उड़ा दिया। हैरत की बात यह रही कि जिन घरों में वारदात हुई वह भी गहरी नींद में सोते रहे। सुबह उठे तो चोरी होने का पता चला। फिर, चौकस पुलिस भी पहुंची, लेकिन सुराग तलाश रही है।

बेटी की शादी के गहने भी ले गए चोर

सनईया रानी गांव निवासी डॉ। असफाक खां ने बताया कि वह रात करीब 9 बजे सोने के लिए चले गए। वह परिवार के साथ रात को सो रहे थे, रात में किसी समय दीवार फांद कर चोर उनके घर में घुस गए और घर में रखी नौ हजार की नकदी और गहने लेकर फरार हो गए। इसके बाद चोर विधवा नसरीन के घर में घुस गए। जहां से चोरों ने बेटी की शादी के लिए रखे गहने और 20 हजार की नकदी आदि पार कर दी। नसरीन ने बताया कि वह बेटी की शादी की तैयारी कर रही थी। चोर इसके बाद गांव के सब्बीरन, शफीक खां, बड़े मियां और एक अन्य घर से नकदी और गहने चोरी कर ले गए। सुबह को जब ग्रामीण जागे तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। जब गांव में एक दूसरे की चोरी की जानकारी हुई तो पता चला कि चोरों ने गांव के छह घरों से नकदी और गहने पार कर दिए हैं। पीडि़तों ने थाने में तहरीर दे दी है।