-डीआरएम आफिस के सामने शादी समारोह से 5 कारों का शीशा तोड़कर सामान चोरी करने वाला गिरफ्तार

BAREILLY: टप्पेबाज ने जमानत पर छूटने के 4 दिन बाद ही बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। उसने डीआरएम ऑफिस के बाहर एक साथ 5 कारों का शीशा तोड़कर सामान पार कर दिया। वह वारदात को अंजाम देने के बाद शराब पीकर घर में जाकर सो गया। पुलिस ने संदिग्ध मानकर उसे पकड़ा तो वारदात का खुलासा हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर चोरी एक मोबाइल व एक बैग बरामद कर लिया है। करमपुर चौधरी निवासी टप्पेबाज मुस्तकीम फिनिक्स मॉल के सामने से कार का शीशा तोड़कर बैग चोरी करने के मामले में जेल गया था। उसके खिलाफ बिथरी में मामले दर्ज हैं।

डॉक्टर की शादी में आए थे लोग

बता दें कि मैत्री सामुदायिक केंद्र नैनीताल रोड में डॉ। अमरेश की शादी थी। शादी समारोह में आए लोगों ने बाहर गाडि़यां खड़ी की थीं। रात में दावत खाने के बाद आवास विकास कालोनी पीलीभीत निवासी डॉक्टर विश्वेंद्र निकले तो देखा कि उनकी कार का शीशा टूटा है और उसमें रखा मोबाइल चोरी है। कुछ देर बाद पंकज, रजनीश व अन्य लोग आए और उन्होंने भी कार का शीशा टूटा बताया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने रात में ही दबिश देनी शुरू की और संदिग्ध टप्पेबाजों को पूछताछ के लिए उठा लिया। पुलिस ने जब टप्पेबाज मुस्तकीम की तलाशी ली तो उसके पास से मोबाइल मिल गया।